
अपडेटेड 21 September 2025 at 18:57 IST
बेटे को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, जल्दीबाजी में पति के ऊपर गिरी 128 किलो की पत्नी, नटवरलाल की मौत से सन्न परिवार
अहमदाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर हर कोई सन्न है। पूरे इलाके में सिर्फ इसी हादसे की चर्चा हो रही है। यहां 68 साल के बुजुर्ग के उपर उसकी पत्नी गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी का वजन 128 किलो था जिसके चलते बुजुर्ग के सिर और शरीर के बाकी हिस्सों में गंभीर चोट आई थी। मृतक की पहचान नटवरलाल के रूप में हुई है। आईए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

मामला राजकोट के रामधाम सोसायटी की है। सुबह करीब चार बजे नटवरलाल के परिवार में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि उनके बेटे आशीष को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी।
Image: Representational, ANI
बेटे की तबीयत खराब देख उसकी मां मंजुला बहुत घबरा गईं। वह जल्दी-जल्दी सीढ़ियां चढ़कर ऊपर जा रही थीं ताकि बेटे की मदद कर सकें। लेकिन इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह संतुलन खो बैठीं। Image: Pixabay
Advertisement

मंजुला का वजन लगभग 128 किलो था। ऐसे में जब उनका पैर फिसला तो वह जोर से गिर पड़ीं और सीधा अपने पति नटवरलाल के ऊपर आ गिरीं। यह गिरना इतना अचानक और जोरदार था। Image: Pixabay

नटवरलाल को संभलने का मौका तक नहीं मिला। भारी वजन के कारण उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद परिवार के लोग तुरंत घबरा गए और दोनों को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। Image: Pixabay
Advertisement

डॉक्टरों ने नटवरलाल को मृत घोषित कर दिया।स्थानीय लोगों के अनुसार यह पूरा हादसा अचानक हुआ और इसका मुख्य कारण मंजुला का भारी वजन और सीढ़ियों पर पैर फिसलना था।
Image: PixabayPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 September 2025 at 17:36 IST