अपडेटेड 30 September 2024 at 23:18 IST

नसरुल्लाह की मौत पर बड़ा ऐलान,लखनऊ में शिया धर्मगुरु यासूब अब्बास के संरक्षण में होगा विरोध-प्रदर्शन

UP News: शिया समुदाय ने ऐलान किया है कि मंगलवार को रात 8 बजे लखनऊ में बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा। ये प्रदर्शन शिया धर्मगुरु यासूब अब्बास के संरक्षण में होगा।

Follow : Google News Icon  
hezbollah-chief-sheikh-hassan-nasrallah -killed-in-idf-air-strike
नसरल्लाह की मौत पर बड़ा ऐलान | Image: AP

Israel Hezbollah War: इजरायली एयरफोर्स ने शुक्रवार को पूरी प्‍लानिंग के साथ लेबनान में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को ढेर कर दिया। हसन नसरल्लाह की मौत के बाद कई मस्लिम देशों में इजरायल का विरोध हो रहा है। भारत में भी मुसलमान हसन नसरल्लाह की मौत का मातम मना रहे हैं। कश्मीर और लखनऊ में इजरायल के विरोध में प्रदर्शन जारी हैं। इसी बीच लखनऊ में शिया समुदाय ने एक बड़े विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है।

शिया समुदाय ने ऐलान किया है कि मंगलवार को रात 8 बजे लखनऊ में बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा। ये प्रदर्शन शिया धर्मगुरु यासूब अब्बास के संरक्षण में होगा। जिसमें शिया मुस्लिम हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को खिराज-ए-अकीदत पेश करेंगे। इसके साथ ही अमेरिका और इजरायल का विरोध करने के लिए हजारों शिया समुदाय के लोग इकट्ठा होंगे।

इमामबाड़ा में निकलेगा कैंडल मार्च

शिया समुदाय इस दौरान एक कैंडल मार्च भी निकालेगा, जो छोटे इमामबाड़े से शुरू होकर बड़े इमामबाड़े तक जाएगा। शिया समुदाय के लोगों ने की बुजुर्गों, नौजवानों और महिलाओं से इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है। वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास साहब संरक्षण और शिया संगठन हैदरी टास्क फोर्स लखनऊ की तरफ से ये विरोध प्रदर्शन होगा। 

कश्मीर में भी विरोध

कश्मीर के कई हिस्सों में भी हसन नसरल्लाह की लेबनान में मौत के खिलाफ इजरायल विरोधी प्रदर्शन जारी है। हसन नसरल्लाह की मौत के विरोध में बडगाम में मगाम और शहर में जदीबल में प्रदर्शन किया गया जिसमें हाथों में काला झंडा लेकर बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। प्रदर्शनकारी इजरायली हवाई हमलों में नसरल्लाह की मौत की निंदा करते हुए इजरायल विरोधी और अमेरिका विरोधी नारे लगाए।

Advertisement

हिजबुल्लाह डिप्टी लीडर का ऐलान

पिछले कुछ दिनों में इजरायली एयरफोर्स ने हिजबुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह समेत कई बड़े कमांडरों को ढेर किया है। इसमें नबील कौक का नाम भी शामिल है। हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत ने इस चरमपंथी लेबनानी संगठन को नाजुक समय में नेतृत्वविहीन कर दिया है, लेकिन बावजूद इसके हिजबुल्लाह ने अभी हार नहीं मानी है। हिजबुल्लाह के डिप्डी लीडर शेख नईम कासिम ने हसन नसरल्लाह की मौत के बाद लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है।

हिजबुल्लाह के डिप्डी लीडर शेख नईम कासिम ने अधिकतर शीर्ष कमांडरों के मारे जाने के बावजूद इजरायल के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लेते हुए कहा कि हम लंबे युद्ध के लिए तैयार है। नईम कासिम ने नसरल्लाह की मौत के बाद सोमवार को टेलीविजन पर अपने पहले बयान में कहा कि अगर इजरायल जमीनी हमला करने का फैसला करता है, तो नसरल्लाह के लड़ाके लेबनान की रक्षा करने और लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: बेरूत में इजरायल की फिर स्ट्राइक, लेबनान में PFLP प्रमुख निदाल अब्देल-आल समेत 3 ढेर

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 30 September 2024 at 23:10 IST