अपडेटेड 30 September 2024 at 19:40 IST

बेरूत में इजरायल की फिर स्ट्राइक, लेबनान में PFLP प्रमुख निदाल अब्देल-आल समेत 3 ढेर

PFLP leaders killed: IDF ने PFLP के लेबनान प्रमुख आतंकवादी निदाल अब्देल-आल को ढेर कर दिया है।

PFLP leaders killed
लेबनान में PFLP प्रमुख निदाल अब्देल-आल समेत 3 ढेर | Image: X\@hasansvri

PFLP leaders killed: इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन पीएफएलपी (PFLP) के लेबनान प्रमुख आतंकवादी निदाल अब्देल-आल (Nidal Abdel-Aal) का खात्मा कर दिया है। इसके आलावा लेबनान में PFLP के सैन्य कार्यालय के प्रमुख इमाद ओदेह (Imad Odeh) को भी मार गिराया है। आतंकवादी निदाल अब्देल-आल और इमाद ओदेह को IDF और ISA ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद ढेर किया है। 

IDF के मुताबिक निदाल अब्देल-आल ने इजरायल के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाकर उन्हें अंजाम दिया था। उसने यहूदिया और सामरिया में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का निर्देश दिया था। इजरायली नागरिकों पर हमलों में उपयोग करने के लिए आतंकवादी बुनियादी ढांचे को तैयार किया था। 9 मार्च, 2023 को बीटर इलिट में हमला और 25 मार्च, 2023 को हुवारा जंक्शन पर एक गुजरते वाहन पर हमला किया था। जिसमें IDF सैनिक घायल हो गए थे। 

PFLP के 3 आतंकी ढेर

IDF ने लेबनान की राजधानी बेरूत के कोला जिले में ये हमला सोमवार को किया। इजरायली सेना ने एक इमारत को उड़ा दिया, जिसमें निदाल अब्देल-आल, इमाद ओदेह और अब्दुल रहमान अब्देल आल मारे गए। PFLP ने इनके मारे जाने की पुष्टि करदी है। यह हमला एक अपार्टमेंट इमारत की ऊपरी मंजिल पर किया गया था। लेबनान और इजरायल में तनाव बढ़ने के बाद यह बेरूत की शहर सीमा के भीतर पहला इजरायली हमला है। 

इजरायल ने मध्य बेरूत में किए हवाई हमले

यह हमाला लेबनान में हिजबुल्लाह के नेताओं और उसके ठिकानों को निशाना बनाने के कुछ ही घंटों बाद हुआ। इजरायल ने मध्य बेरूत में हवाई हमले किए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत को निशाना बनाया। करबी एक साल के संघर्ष में मध्य बेरूत में यह पहला इजराइली हवाई हमला है।

Advertisement

इससे पहले, इजरायल की सेना ने सप्ताहांत में लेबनान पर हमला कर हिजबुल्लाह के प्रमुख नेता हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। इजरायली सेना ने रविवार को कहा कि उसने शनिवार को हवाई हमले में हिजबुल्लाह की सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक को भी मार गिराया। हिजबुल्लाह ने उसकी मौत की पुष्टि की है। कौक एक सप्ताह से भी कम समय में इजरायली हमलों में मारा गया हिजबुल्लाह का सातवां शीर्ष सदस्य है।

ये भी पढ़ें: 'हिज्बुल्लाह इजरायल की सीमा में घुसपैठ को तैयार...', हसन नसरल्लाह की मौत के बाद डिप्टी लीडर का ऐलान

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 30 September 2024 at 19:09 IST