अपडेटेड 24 February 2025 at 16:58 IST

'जिसने जो तलाशा उसे वो मिला, गिद्धों को लाश मिली, सज्जनों को सज्जनता...', महाकुंभ पर CM योगी ने विधानसभा में सपा को लताड़ा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में महाकुंभ को लेकर बयान दिया और कहा कि इस महाकुंभ में जिसने जो तलाशा है, उसे वही मिला है।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | Image: UP Assembly

CM Yogi Adityanath: प्रयागराज महाकुंभ में किसको क्या मिला है? इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सदन में राज्यपाल अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने विधानसभा में महाकुंभ को लेकर बयान दिया और कहा कि इस महाकुंभ में जिसने जो तलाशा है, उसे वही मिला है। मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान समाजवादी पार्टी को जमकर लताड़ा।

मुख्यमंत्री योगी कहते हैं- 'किसी ने सच कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा है, उसे वो मिला। गिद्धों को केवल लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली। संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली। आस्थावानों को पुण्य, सज्जनों को सज्जनता, गरीबों को रोजगार, अमीरों को धंधा मिला। श्रद्धालुओं को साफ सुधरी व्यवस्था मिली, सद्भावना वाले लोगों को जातिरहित व्यवस्था मिली, भक्तों को भगवान मिले। मतलब सबने अपने स्वभाव और चरित्र के अनुसार चीजों को देखा।' मुख्यमंत्री ने ये बातें एक सोशल मीडिया यूजर से हवाले से कही हैं।

CM योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला

मुख्यमंत्री योगी ने कहा- 'सोशल मीडिया हैंडल पर एक बात बहुत अच्छी लगी। एक सज्जन ने इस बात को कहा। जो लोग महाकुंभ का विरोध कर रहे थे, उसको लेकर उस सज्जन ने सटीक टिप्पणी की। उस सज्जन ने कहा कि हज के दौरान अव्यवस्था से होने वाली सैकड़ों मौतों पर चुप्पी साध जाने वाले भारत के वामपंथी, सेक्युलर, स्कॉलर महाकुंभ की भव्यता पर उल्टी करते नजर आए हैं। हर बार इनकी कोशिश महाकुंभ को बदनाम और फेल करने की रही, लेकिन ऐसे लोगों की मंशा पर करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाकर जख्मों नमक छिड़ने का काम किया है।'

सीएम योगी ने बताया कि उस शख्स ने ये भी कहा कि एक ही घाट पर सभी जाति वर्ग के लोग बिना भेदभाव के नहाते रहे। सनातन की सुंदरता आखिर समाजवादी और वामपंथियों को कैसे नजर आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके (सपा) तरफ से किए जाने वाले प्रश्न इनकी नीयत को संदेह के दायरे में खड़े करते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर साझा किए जा रहे विचारों और तस्वीरों का जिक्र किया। मुख्यमंत्री योगी ने एक महिला की तस्वीर भी दिखाई, जो महाकुंभ के समय अपनी सास को पीठ पर लेकर जा रही थी।

Advertisement

माता प्रसाद पांडेय पर CM योगी ने जवाब दिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शुरुआती भाषण में कहा कि महाकुंभ की चर्चा हुई। कई बातें कही गईं। अयोध्या के बारे में चर्चा की गई। सपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अच्छा लगा आपने महाकुंभ को स्वीकार किया। अयोध्या को स्वीकार किया। सनातन स्वीकार किया। मान्यता यही है कि सोशलिस्ट यानी समाजवादी जब अंतिम पायदान पर खड़ा होता है तो उसे धर्म की याद आता है। सपा नेता माता प्रसाद पांडे की तरफ बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार आप महाकुंभ गए, स्नान किया और व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की। आपने माना कि महाकुंभ में अगर विश्वस्तरीय व्यवस्था नहीं होती तो अब तक 63 करोड़ श्रद्धालु न आते। अभी 26 फरवरी तक ये संख्या 65 करोड़ पार होगी।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारत की 144 करोड़ की जनसंख्या है। इसमें सनातन धर्म को मानने वाले 110 करोड़ की संख्या है। हम सनातन धर्म के साथ साथ बौद्ध, जैन समेत सभी पंथ के पुनरुद्धार के कार्य कर रहे हैं। आपने (सपा) कहा कि महाकुंभ में एक जाति विशेष के लोगों को रोका गया। हमने कहा कि किसी को रोका नहीं गया है। 

Advertisement

यह भी पढे़ं: 'महबूब नाराज हो जाए तो..', बीजेपी की महिला विधायक ने कही ऐसी बात, लगे ठहाके
 

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 16:58 IST