अपडेटेड 24 February 2025 at 16:13 IST

'महबूब नाराज हो जाए तो किसे अच्छा लगेगा...', जब BJP की महिला विधायक ने सपा विधायक के लिए कही बात; UP विधानसभा में लगे ठहाके

UP Vidhan Sabha: बीजेपी की विधायक अनुपमा जायसवाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा विधायक महबूब अली को लेकर एक वाकया बताया, जिस पर खूब ठहाके लगे।

Follow : Google News Icon  
BJP MLA Anupama Jaiswal comment on SP MLA Mehboob Ali
महबूब अली पर अनुपमा जायसवाल ने जवाब दिया. | Image: UP Assembly

Uttar Pradesh Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा में 'लड़कों से गलती हो जाती है' वाली टिप्पणी पर विवाद शांत होने के बाद मजाकिया माहौल देखा गया है। सदन में शेरो-शायरी होने लगी और खूब ठहाके लगाए गए। मजाकिया माहौल के बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मजे लेते हुए नजर आए। खासकर समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली को लेकर बीजेपी की विधायक अनुपमा जायसवाल के जवाब से सदन का माहौल और भी बदल गया। कुल मिलाकर बात महबूब अली से शुरू हुई थी और शेरो-शायरी के बाद महबूब पर आकर खत्म हुई।

बीजेपी की विधायक अनुपमा जायसवाल विधानसभा में सपा विधायक महबूब अली को लेकर एक वाकया बता रही थीं। महबूब अली की बात खत्म होने के बाद बीजेपी की महिला विधायक अनुपमा जायसवाल खड़ी हुईं थीं। वो सिद्धार्थ नाथ सिंह के बगल में बैठी थीं। अनुपमा जायसवाल ने कहा कि 'आज सदन में महबूब भाई बोले, अच्छा लगा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'अगर महबूब नाराज हो जाए तो किसे अच्छा लगेगा।'

अनुपमा जायसवाल ने बताया किस्सा

अनुपमा जायसवाल ने सदन में वाकया बताया कि 'महबूब अली साहब मेरे से नाराज हो गए थे। वो आए और मुझसे कहा कि मेरा नाम पहले बुला देना। मजाकिया तौर पर महिला विधायक ने कहा- 'महबूब जी कहें और मैं ना करूं.. ये पहले ही। हालांकि महबूब अली के साथ असली कमाल तो सपा विधायक कमाल अख्तर ने किया, जो मेरे पास आए और बोले नाम आगे मत करना, नहीं तो बगावत हो जाएगी। ऐसे में महबूब भाई के नाम पर बगावत ये बड़ा प्रश्न था। उससे बड़ा कष्ट मेरे लिए ये हुआ कि वो (कमाल अख्तर) आए और महबूब नाम को कटाकर चले गए। तभी से मैं दुखी थी, लेकिन आज सदन में महबूब भाई बोले। अगर महबूब नाराज हो जाए तो किसे अच्छा लगेगा।'

यह भी पढ़ें: '..लड़कों से गलती हो जाती है', ब्रजेश पाठक ने ऐसा क्यों बोला, सपाई भड़के

Advertisement

महबूब अली ने अनुपमा के बाद पढ़ी शायरी

ये बात कहते हुए बीजेपी विधायक बैठ गईं, लेकिन उनकी बात पर सदन में जोर से ठहाके लगे। उनके करीब बैठे बीजेपी के सदस्य भी हंस रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी इस बात पर जोर जोर से हंसते नजर आए। उसके बाद महबूब अली खड़े हुए और फिर से शायरी पढ़ते हुए बोले- 'रात नहीं ख्वाब बदलता है, मंजिल नहीं कारवां बदलता है। जज्बा रखो जीतने का क्योंकि, किस्मत बदले ना बदले मगर वक्त जरूर बदलता है।'

सुरेश खन्ना को भी महबूब अली ने शायरी से दिया जवाब

शुरुआत में जब समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली सदन में बोलने के लिए खड़े हुए थे। उन्होंने सत्ता पक्ष और स्पीकर की तरफ उंगली उठाई थी। हालांकि इसी बीच यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- ये तो महबूब हैं। इस बात पर सदन में सारे सदस्य जोर से हंसने लगे। इसके बाद महबूब अली ने भी जवाब दिया। सपा विधायक महबूब अली ने सुरेश खन्ना की बात पर एक शायरी पढ़ी और कहा- 'मेरे महबूब तेरे दम से दुनिया में बहार वरना इस रंग भरी दुनिया में क्या रखा है।' समाजवादी पार्टी के विधायकों की तरफ से इस शायरी पर भी ठहाके लगाए गए।

Advertisement

साथी सदस्यों की फरमाइश पर महबूब अली ने अपनी शायरी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। यहां विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मजे लेते हुए नजर आए। उन्होंने सपा के विधायक से कहा कि अगर महबूब से संबंधित है तो पूरा कर लेना। हालांकि सुरेश खन्ना ने शेरो शायरी की जगह कार्रवाई को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया। महबूब अली तब राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर लौटे और अपनी बात रखी। तभी बीच में अध्यक्ष सतीश महाना ने पूछा कि आप राज्यपाल के अभिभाषण पर दोबारा बोल रहे हैं क्या? महबूब अली ने इससे इनकार किया और कहा कि आप मौका नहीं देते हैं। तब अध्यक्ष ने बताया कि आपकी पार्टी की तरफ से नाम नहीं दिया गया है, बल्कि ये आप मेरी तरफ से बोल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम दफ्तर से अंबेडकर, भगत सिंह की फोटो हटाई? विधानसभा में हंगामा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 24 February 2025 at 16:13 IST