अपडेटेड 21 June 2024 at 20:00 IST
महाकुंभ से पहले नव्य, भव्य और दिव्य होगा प्रयागराज, ढाबे तक हो जाएंगे स्मार्ट; जानिए एक-एक डिटेल
2025 के महाकुंभ के लिए प्रयागराज ने आस्तीनें चढ़ा ली हैं! योगी सरकार ने स्मार्ट प्लान तैयार किया है।

राघवेंद्र पाण्डेय
Prayagraj 2025: योगी सरकार महाकुंभ को भव्य, दिव्य और नव्य स्वरूप देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी के तहत महाकुंभ पहुंचने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मुख्य मार्गों पर बेहतर सुविधाएं देने के लिए ढ़ाबों, रेस्टोरेंट और होटल्स को नया स्वरूप दिया जा रहा है। यूपी सरकार इसके लिए सब्सिडी दे रही है।
प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि प्रयागराज आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं का अनुभव हो, इसके लिए योगी सरकार प्रमुख मार्गों में पड़ने वाले प्रमुख ढाबों, रेस्त्रां और होटल्स को स्मार्ट बनाने जा रही है।
ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा
इसके लिए इनके 75 प्रतिनिधियों का चयन किया गया है, जिन्हे शुक्रवार से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें लखनऊ-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, रीवा-प्रयागराज, चित्रकूट- प्रयागराज , मिर्जापुर-प्रयागराज और वाराणसी-प्रयागराज मार्ग में पड़ने वाले ढाबे, रेस्त्रां और होटल्स शामिल हैं।
Advertisement
हॉस्पिटैलिटी पर फोकस
बता दें कि महाकुंभ के प्रमुख मार्गों पर आने वाले इन चयनित ढाबों, रेस्टोरेंट और होटल्स में बुनियादी सुविधाओं की कमी थी। ऐसे में इनमें किचन, सिटिंग एरिया और पार्किंग स्थल को नया स्वरूप देने की योजना तैयार की गयी है। इसी के साथ चयनित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रतिनिधियों को सरकार की तरफ से सहयोग और सब्सिडी दोनों दी जा रही है।
एग्रो-इको टूरिज्म की भी तैयारी
प्रदेश की नई पर्यटन नीति में प्रदेश में एग्रो और इको टूरिज्म के साथ धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को नई ऊंचाईयों पर ले जाने की अपार संभावनाएं हैं। इसमें 22 नई गतिविधियों को जोड़ा है। इसमें वेलनेस रिसॉर्ट , हेरिटेज होम स्टे , बजट होटल, हेरिटेज होटल, स्टार होटल, इको टूरिज्म की ईकाइयां, कारवां टूरिज्म, यूनिट, प्रदर्शनी, तीर्थयात्रा, धर्मशालाएं, आल वेदर सीजनल कैंप, जलाशय, झील, वेलनेस टूरिज्म तथा एडवेंचर टूरिज्म शामिल हैं। इसी का विस्तार करने के लिए प्रमुख मार्गों के बड़े ढाबे, रेस्टोरेंट और होटल्स को शामिल किया गया है। इन्हें निवेश के लिए दी जाने वाली राशि में 25 फीसदी की सब्सिडी भी दी जा रही है।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 21 June 2024 at 20:00 IST