Published 18:08 IST, August 26th 2024
प्रमोद कृष्णम ने CM योगी के बयान पर लगाई मुहर, कहा- योगी जी ने सच कहा, जब तक सनातन जिंदा है...
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भारत को तब तक नहीं तोड़ा जा सकता जब तक सनातन जिंदा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में पुरानी मंडी चौराहे पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा के अनावरण के दौरान जनता को संबोधित करके किया और बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि बांग्लादेश में क्या हालात हैं? आप सब ने देखा है ऐसे में हमें एक रहने की जरूरत है। सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए आगे कहा कि 'बंटोगे तो कटोगे,एक रहोगे तो नेक रहोगे।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भारत को तब तक नहीं तोड़ा जा सकता जब तक सनातन जिंदा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह सच कहा कि हिंदू एकता जरूरी है।
सत्ता के लालच में विपक्ष भारत का विभाजन करना चाहता- आचार्य प्रमोद कृष्णम
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के लालच में विपक्ष भारत का विभाजन करना चाहता है। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी को कभी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार दिखे ही नहीं, इनके दिल में तो केवल फलस्तीन का दर्द है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जेएनयू का नाम बदल कर भारत विश्वविद्यालय हो जाना चाहिए।
बंटोगे तो कटोगे,एक रहोगे तो नेक रहोगे- सीएम योगी
आगरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा, बांग्लादेश में क्या हालात हैं? आप सब ने देखा है ऐसे में हमें एक रहने की जरूरत है। सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए आगे कहा कि 'बंटोगे तो कटोगे,एक रहोगे तो नेक रहोगे।' सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रवीर दुर्गादास के इतिहास के अलावा काकोरी कांड पर भी चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्र के वीरों का सम्मान करना हमारे समाज का दायित्व है। सीएम योगी ने कहा कि जब काकोरी कांड के हीरो पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को फांसी दी जा रही थी तब अंग्रेजों ने उनसे आखिरी इच्छा पूछी थी तो उन्होंने जवाब दिया था कि जब मैं इस धरती पर 100 बार भी जन्म लूं तो हर बार देश और समाज की रक्षा के लिए ही मुझे मौत की सजा मिले। सीएम योगी ने आगे कहा कि राष्ट्र के सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। सीएम योगी ने वहां उपस्थित लोगों को बांग्लादेश के हालातों से सबक लेने की हिदायत दी।
भारत और सनातन धर्म को चुनौती का सामना करना होगा
सीएम योगी ने इस दौरान ये भी कहा कि जो चुनौती हमारे सामने आई है हमें उसका सामना करना ही होगा। मौजूदा समय सनातन धर्म के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने ये भी कहा कि जो चुनौती भारत की है वही सनातन धर्म की चुनौती भी है। इन चुनौतियों को हम एक दूसरे से अलग नहीं कर सकते हैं। देश की जनता को सीएम ने आगाह किया और कहा कि एक बार फिर से समाज को बांटने की साजिश की जा रही है। हमें इससे बचने के लिए सामाजिक भेदभाव को रोकना होगा।
इसे भी पढ़ें : Janmashtami Vrat: पहली बार रखा है जन्माष्टमी का व्रत? जान लें कब नहीं पीना चाहिए पानी, क्या है नियम
Updated 18:08 IST, August 26th 2024