अपडेटेड 15 August 2025 at 15:22 IST
'एक पीड़ित महिला को सत्य बोलने पर...', पूजा पाल ने सपा के खिलाफ खोला मोर्चा, PDA और समाजवाद को लेकर अखिलेश यादव पर कसा तंज
सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सपा जो समाजवाद का सोच रखती है, एक महिला वो भी पीड़ित महिला को सत्य बोलने पर अपमानित किया जा रहा है ।
- भारत
- 3 min read

सपा की पूर्व विधायक और राजू पाल की पत्नी पूजा पाल को यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करना भारी पड़ा गया। समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इस एक्शन के बाद पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पार्टी के PDA और समाजवाद सोच पर भी सवाल उठाया है।
पूजा पाल ने यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी के जीरो टॉलरेंस नीति की तारीफ करते हुए कहा था कि ऐसी नीति लाकर उनके जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया है। इसके चलते अतीक अहमद जैसे अपराधियों का अंत हुआ। मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया। उनकी यह बात अखिलेश यादव को अच्छी नहीं लगी। उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए पूजा पाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
कभी उन माफिया के लिए भी कुछ कह देते-पूजा पाल
अखिलेश यादव के एक्शन पर अब पूजा पाल ने सवाल उठाया है। उन्होंने सपा पर तीखा हमला बोलते हुए अपने X हैंडल पर लिखा, जितने हमले गलत बयानी मेरे ऊपर किए जा रहे है, कास एक बार दो निंदा के शब्द उन माफिया दुर्दांत अपराधियों के लिए कह दिए जाते। ये कैसा PDA ये कैसा समाजवाद है ? जिसमें एक महिला वो भी पीड़ित महिला को सत्य बोलने पर अपमानित किया जा रहा है ।
CM योगी ने अतीक के आतंक से मुक्ति दिलाई-पूजा पाल
पार्टी से निकाले जाने के बाद पूजा पाल लगातर अखिलेश यादव पर हमला निशाना साध रही है। उन्होंने इस एक्शन पर कहा, शायद सपा प्रमुख प्रयागराज की उन महिलाओं की पीड़ा को नहीं सुन पाए जो उनसे भी ज्यादा परेशान थीं। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने केवल उन्हें ही नहीं, बल्कि अतीक अहमद के आतंक से परेशान पूरे प्रयागराज को न्याय दिया है।
Advertisement
कब हुई थी राजू पाल की हत्या?
बता दें कि प्रयागराज से बहुजन समाज पार्टी नेता राजू पाल की अतीक अहमद के भाई अशरफ के साथ राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता थी। जिसके चलते 25 जनवरी, 2005 को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजू पाल ने नवंबर, 2004 में प्रयागराज पश्चिम सीट पर हुए उपचुनाव में अतीक के छोटे भाई मोहम्मद अशरफ को हराकर जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: CM योगी की विधानसभा में तारीफ पर अखिलेश यादव आगबबूला, विधायक पूजा पाल पर बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाला
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 August 2025 at 15:22 IST