अपडेटेड 14 August 2025 at 15:04 IST
CM योगी की विधानसभा में तारीफ पर अखिलेश यादव आगबबूला, विधायक पूजा पाल पर बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाला
Pooja Pal Expelled : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निकाल दिया है। उन्होंने विधानसभा में CM योगी की खुलकर तारीफ की थी।
- भारत
- 3 min read

Pooja Pal News : प्रयागराज के चायल से विधायक और राजू पाल की पत्नी पूजा पाल को अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सपा MLA पूजा पाल ने यूपी विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चल रही चर्चा में खुलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। पूजा पाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आखिलेश यादव ने उनके खिलाफ यह एक्शन लिया है।
प्रयागराज से बहुजन समाज पार्टी नेता राजू पाल की अतीक अहमद के भाई अशरफ के साथ राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता थी। जिसके चलते 25 जनवरी, 2005 को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजू पाल ने नवंबर, 2004 में प्रयागराज पश्चिम सीट पर हुए उपचुनाव में अतीक के छोटे भाई मोहम्मद अशरफ को हराकर जीत हासिल की थी। सीएम योगी ने निर्देश पर यूपी पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया था। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की सराहना करते हुए पूजा पाल ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया था। समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के कारण अपनी विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
‘मेरे पति के हत्यारे को CM ने मिट्टी में मिलाया’
उत्तर प्रदेश विधानसभा में 'विज़न डॉक्यूमेंट 2047' पर 24 घंटे चली मैराथन चर्चा को संबोधित करती समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने कहा, “मैंने अपना पति खोया है, सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने की। मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया और अपराधियों को दंड दिया। मुख्यमंत्री ने ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाकर अतीक अहमद जैसे अपराधियों मिट्टी मिलाया है।”
उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर विश्वास से देखता है... 'मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया' मैं उनके इस जीरो टॉलरेंस का समर्थन करती हूं। मैंने तब आवाज उठाई जब मैंने देखा कि कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता था। जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया।
Advertisement
अतीक अहमद भी था आरोपी
विधायक राजू पाल हत्याकांड में माफिया से नेता बना अतीक अहमद भी आरोपी था। अतीक और उसके भाई अशरफ की पिछले साल 15 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजू पाल हत्याकाडं में कोर्ट ने 7 लोगों को दोषी ठहराया था। अतीक अहमद, उसका भाई और मुख्य आरोपी खालिद अजीम उर्फ अशरफ और गुलबुल उर्फ रफीक भी इस मामले में आरोपी थे। उनके खिलाफ सुनवाई मौत के बाद बंद कर दी गई थी।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 August 2025 at 14:55 IST