sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 08:46 IST, February 4th 2025

महाकुंभ का बताकर नेपाल की घटना का VIDEO किया शेयर, अफवाह फैलाने पर 8 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पुलिस ने दर्ज की FIR

पुलिस ने 7 एक्स और एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर केस दर्ज किया। मामला नेपाल की घटना का एक वीडियो महाकुंभ का बताकर शेयर करने से जुड़ा है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Mahakumbh
Representational image | Image: ANI

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी तरह से माहौल न बिगड़े, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। इस बीच पुलिस की नजरें सोशल मीडिया पर भी बनी हुई है। सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वाले पर महाकुंभ मेला पुलिस ने बड़ा एक्शन भी लिया। पुलिस ने ऐसे 8 अकाउंट्स पर FIR भी दर्ज की है।

पुलिस ने 7 एक्स और एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर केस दर्ज किया। मामला नेपाल की घटना का एक वीडियो महाकुंभ का बताकर शेयर करने से जुड़ा है।

महाकुंभ का बताकर नेपाल का वीडियो किया जा रहा था शेयर

पुलिस के अनुसार एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अफवाह फैलाई गई कि महाकुंभ भगदड़ मामले में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हुई। वीडियो शेयर कर लिखा गया, ‘प्रयागराज महाकुंभ यानी मौत का महाकुंभ।' इस वीडियो में काफी भीड़ नजर आ रही थी और लोगों को कंधों पर शव को लेकर जाते हुए देखा गया।

जब पुलिस ने इस वीडियो का वेरिफिकेशन किया तो यह नेपाल का पाया गया। कुंभ मेला पुलिस ने वीडियो का खंडन किया और इस भ्रामक पोस्ट को लेकर सात X अकाउंट्स के खिलाफ FIR दर्ज की है।

इंस्टाग्राम अकाउंटर पर भी एक्शन 

पुलिस ने जिन अफवाह फैलाने के लिए 7 अकाउंटस की पहचान की है। इसके अलावा टाइगर यादव नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पुलिस ने एक्शन लिया। इस अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया गया, उसमें नाट्य रूपांतरण करते हुए दिखाया गया कि कुंभ में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। वीडियो में यह भी कहा गया कि जिन लोगों की सांसें चल रही थी, उनकी किडनी को निकाल कर शवों को नदी में प्रवाहित किया गया।

पुलिस ने की लोगों से अपील

पुलिस का कहना है कि इन भ्रामक वीडियो के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। साथ ही  आम लोगों के मन में विद्वेष फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने इन सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ फिलहाल FIR दर्ज की है और मामले में आगे की जांच में जुट गई। इसके साथ ही पुलिस ने लोगोंं से किसी भी वीडियो को बिना तथ्यों को सत्यापित किए सोशल मीडिया पर कोई भी भ्राम पोस्ट न करने की अपील भी की। 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh: 'घबराओ मत...', महाकुंभ भगदड़ में घायल श्रद्धालुओं से मिलने अस्पताल पहुंचे CM योगी, यूं बढ़ाया हौसला
 

अपडेटेड 08:46 IST, February 4th 2025