पब्लिश्ड 21:34 IST, February 1st 2025
Mahakumbh: 'घबराओ मत...', महाकुंभ भगदड़ में घायल श्रद्धालुओं से मिलने अस्पताल पहुंचे CM योगी, यूं बढ़ाया हौसला
मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ भगदड़ के बाद CM योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर रहे। वह पहले हादसे वाली जगह पहुंचे और फिर अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल जाना।

CM Yogi Adityanath: महाकुंभ भगदड़ में घायल हुए लोगों का हाल चाल जानने के लिए सीएम योगी देर शाम अस्पताल पहुंचे। शनिवार (1 फरवरी) प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में घायलों से मिलकर उनकी तबीयत के बारे में जानकारी। इस दौरान CM योगी ने घायलों का हौसला बढ़ाया और घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद CM योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर रहे। वह पहले हादसे वाली जगह पहुंचे और इसके बाद अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल जाना।
घायल श्रद्धालुओं से मिले CM योगी
CM योगी आदित्यनाथ ने स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में श्रद्धालुओं से बातचीत की। उन्होंने इलाज के बारे में पूछा। साथ ही डॉक्टर्स से भी उनकी विस्तृत रिपोर्ट ली। सीएम योगी ने सभी को समुचित इलाज देने के निर्देश दिए।
घायलों से मुलाकात के दौरान CM योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार को सभी श्रद्धालुओं की चिंता है। इलाज और दूसरी व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान CM ने एक महिला श्रद्धालु से यह भी कहा कि घबराना मत सब ठीक हो जाएगा।
CM योगी आदित्यनाथ एक-एक बिस्तर पर गए और घायल श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने महिला श्रद्धालु से पूछा कि उन्हें कहां कहां चोट लगी। साथ ही यह भी सवाल किया कि क्या परिवार के लोग उनसे मिलने आ रहे हैं?
महिला श्रद्धालु ने मांगी CM योगी से मदद, तो…
इस दौरान जब एक महिला श्रद्धालु ने उनसे छुट्टी के बाद वापस घर भेजने की व्यवस्था को कहा। इस पर योगी आदित्यनाथ ने तत्काल निर्देश दिए कि छुट्टी के बाद इन्हें इनके घर तक छुड़वाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
CM योगी को दी गई जानकारी
सीएम योगी के इस दौरान बताया कि अस्पताल में भर्ती सभी श्रद्धालुओं को समुचित चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। अस्पताल प्रशासन पूरी तत्परता से सभी मरीजों की देखभाल कर रहा है। उनके परिजनों और श्रद्धालुओं के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्हें बताया गया कि कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं है।
(इनपुट- पीटीआई)
अपडेटेड 22:22 IST, February 1st 2025