अपडेटेड 3 October 2025 at 22:55 IST
आदिल हत्याकांड के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, मेरठ में फिल्मी स्टाइल में की थी हत्या; इंटरनेट पर वायरल किया था Live Video
उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मेरठ के आदिल हत्याकांड के आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर किया है।
- भारत
- 2 min read

उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मेरठ के आदिल हत्याकांड के आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। हत्या के आरोपी के दोनों घुटने पर पुलिस ने गोली मारी है।
आपको बता दें कि पैठ में कपड़ा बेचने वाले एक युवक का शव ट्यूबवेल में मिलने पर सनसनी फैल गई थी। पुलिस की जांच में पता चला था कि युवक के सिर में गोली मारी गई थी।
इस हत्याकांड में अहम मोड़ तब आया, जब आदिल की हत्या का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। 12 सेकेंड के इस वीडियो में एक किशोर को आदिल को तीन गोलियां मारते हुए देखा गया था।
ये है पूरा मामला
गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस हत्याकांड के लाइव वीडियो ने लोगों और अधिकारियों दोनों को चौंका दिया है। 12-सेकंड के दो वीडियो में, एक नाबालिग आदिल पर तीन गोलियां चलाता हुआ दिखाई दे रहा है, दो उसकी छाती में और फिर तीसरी, जबकि आदिल ट्यूबवेल के पास जमीन पर बेसुध पड़ा है। एक आवाज शूटर को निर्देश देते हुए सुनाई देती है, जो घटनास्थल से भागने से पहले गोली चलाता है।
Advertisement
गोली चलाने वाले की पहचान श्यामनगर निवासी जुलकुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने पुष्टि की है कि उन्होंने निर्देश देने वाले व्यक्ति की आवाज पहचान ली है और इसे जांच में एक सुराग के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। जुलकुमार को हाईवे पर मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाने वाला एक और वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि हत्या बदले की भावना, विश्वासघात या किसी संदिग्ध अवैध संबंध के चलते की गई हो सकती है। अब तक की जांच से पता चला है कि आदिल ने पूरा दिन अपने हत्यारों के साथ बिताया, जिन्होंने उसे फुसलाकर उस जगह पर बुलाया। अनुमान लगाया गया कि उसे नशीला पदार्थ दिया या बेहोश कर दिया, और फिर हत्या को अंजाम दिया।
Advertisement
आदिल के भाई ने एफआईआर में सात लोगों के नाम दर्ज कराए हैं। उनका मानना है कि आदिल की हत्या का संबंध रार्धनेवाली गली निवासी अबरार की एक पूर्व हत्या से है, जिसकी एक महीने पहले पुरानी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अबरार की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 3 October 2025 at 21:48 IST