Advertisement

अपडेटेड 8 June 2025 at 12:18 IST

वो महिलाएं आती थीं जिनके पति...बरेली में चल रहा था जिस्‍मफरोशी का धंधा, हाईप्रोफाइल लोग कॉलगर्ल्‍स संग करते थे पार्टी

यूपी के बरेली के प्रतिष्ठित इलाके राजेंद्रनगर में शुक्रवार रात प्रेमनगर थाना पुलिस ने देह व्यापार के एक संगठित रैकेट का खुलासा किया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
police caught prostitution racket in Bareilly
वो महिलाएं आती थीं जिनके पति...बरेली में चल रहा था जिस्‍मफरोशी का धंधा, हाईप्रोफाइल लोग कॉलगर्ल्‍स संग करते थे पार्टी | Image: Pixabay and Bareilly Police

UP News: यूपी के बरेली के प्रतिष्ठित इलाके राजेंद्रनगर में शुक्रवार रात प्रेमनगर थाना पुलिस ने देह व्यापार के एक संगठित रैकेट का खुलासा किया है। एक घर में लंबे समय से संचालित हो रहे इस गोरखधंधे को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा। मामले में एक महिला संचालिका सहित चार लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। प्रेमनगर पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मनजीत कौर नामक महिला के घर पर दबिश दी। छापे के वक्त वहां नवाबगंज निवासी सोहेल, सुमित सागर, और ठिरिया चेना गांव की एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। घर से 115 कंडोम पैकेट, तीन मोबाइल फोन, 1350 रुपये और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर अनैतिक देह व्यापार (Prevention of Immoral Traffic Act) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, मनजीत के घर पर नियमित रूप से महंगी गाड़ियों से हाईप्रोफाइल लोग आते थे। मोहल्ले की कई महिलाएं भी इस गतिविधि में शामिल थीं, जिनके पति शहर से बाहर काम करते हैं। रात में घर पर पार्टियों का आयोजन होता था और अवैध संबंधों के लिए जगह उपलब्ध कराई जाती थी। मनजीत का एक नेटवर्क था जो संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करता था।

NEET की तैयारी की आड़ में जिस्‍मफरोशी का धंधा

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सोहेल पांच साल पहले किरायेदार बनकर मनजीत के घर आया था। उसने 2020 में इंटर की परीक्षा पास की और तब से वहीं रह रहा है। वह खुद को NEET की तैयारी में जुटा छात्र बताता था, लेकिन वास्तव में वह और उसका साथी सुमित ग्राहकों को लाने का काम करते थे। बदले में उन्हें मोटा कमीशन मिलता था। पकड़ी गई युवती एक कॉलगर्ल के रूप में काम कर रही थी।

होटल संभव की मालकिन फरार

इस घटना के बाद एक बार फिर बरेली में सेक्स रैकेट नेटवर्क को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले इज्जतनगर थाना क्षेत्र के तुलाशेरपुर स्थित होटल संभव में भी देह व्यापार का रैकेट पकड़ा गया था। उस मामले में होटल की मालकिन और राजनीतिक रसूख वाली फरार हो गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। खबर है कि ज्योति ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल कर दी है। वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। “जो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर और गिरफ्तारी की जाएगी।”

इसे भी पढ़ें- रविवार को सांसद प्रिया सरोज संग होगी रिंकू सिंह की सगाई, अखिलेश यादव समेत कई VVIP होंगे शामिल
 

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 12:18 IST