पब्लिश्ड 12:57 IST, February 2nd 2025
Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक ओर आरोपी अरशद गिरफ्तार
संभल में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में अब तक 74 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

संभल में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में अब तक 74 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीशचंद्र ने रविवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पुलिस ने पिछले साल 24 नवंबर को संभल में भड़की हिंसा के मामले में शनिवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान खग्गू सराय इलाके के निवासी अरशद के रूप में हुई है। एएसपी ने बताया, ‘‘ घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’ पुलिस के अनुसार, संभल हिंसा के मामले में अब तक कुल 74 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
हिंसा में चार लोगों की हुई थी मौत
गत 24 नवंबर को संभल शहर के कोट गर्वी मोहल्ले में स्थित शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी तथा अनेक लोग जख्मी हो गए थे।
अपडेटेड 12:57 IST, February 2nd 2025