अपडेटेड 2 August 2025 at 07:25 IST
PM मोदी का 51वां काशी दौरा आज, 2200 करोड़ की 52 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण; जानिए पूरा कार्यक्रम
पीएम मोदी आज एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को कई सौगातें देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री लगभग 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को जनता को सौपेंगे।
- भारत
- 2 min read

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, शनिवार यानी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे जहां वह कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
रक्षाबंधन से ठीक पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी का यह दौरा विकास को नई गति देगा। पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर 2183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने जा रहे हैं। इनमें शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पर्यटन और शहरी विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।
किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त करेंगे जारी
इस दौरान पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे। इसके तहत लगभग 9.70 करोड़ से ज्यादा पात्र किसानों को 20,500 करोड़ सीधा उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे। इसमें काशी के 2.21 लाख किसान शामिल रहेंगे। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण बांटे जाएंगे।
विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की एक बड़ी जनसभा सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली गांव में आयोजित होगी जिसमें सीएम योगी भी शामिल रहेंगे। बीजेपी के दावे के मुताबिक इस विशाल सभा में 50 हजार से ज्यादा लोगों के जुटने के आसार हैं।
पीएम मोदी का 51वां दौरा
काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि यह पीएम मोदी का 51वां काशी दौरा होगा। प्रधानमंत्री सुबह लगभग 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली गांव स्थित जनसभा स्थल जाएंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी उनका स्वागत करेंगे।
Advertisement
बड़े स्तर पर की गई तैयारियां
बता दें कि पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत में बड़े स्तर पर सजावट हुई है है। पूरे शहर में हजार से ज्यादा होर्डिंग्स, म्यूजिकल पाथवे, भाजपा के झंडे, स्वागत तोरण द्वार बनाए गए हैं।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 07:10 IST