Advertisement

अपडेटेड 30 May 2025 at 19:55 IST

'पापा के कंधे पर हाथ रखकर बोले- हम खड़े हैं आपके साथ, लड़ाई...', शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बताया मुलाकात के बाद PM मोदी ने क्या-क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। पहलगाम आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी को उनकी पत्नी के सामने आतंकियों ने मार डाला था।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
PM Modi meet Shubham Dwivedi Family
PM Modi meet Shubham Dwivedi Family | Image: ANI

पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से  मुलाकात की। शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा, "पीएम मोदी ने संवेदनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार के साथ खड़े हुए हैं, पूरा देश और पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है।

ऐशन्या द्विवेदी ने बताया कि जितनी भी देर उन्होंने हमसे बात की, उन्होंने हमसे कहा हम सब आपके साथ खड़े हैं। वह दुखी थे, उनके चेहरे से, उनके हाव-भाव से समझ में आ रहा था। पापा के पास आकर के उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्होंने बोला हम सब आपके साथ खड़े हैं और यह लड़ाई हमारे यहां खत्म नहीं हुई है। यह लड़ाई और बड़ी है और लंबी चलेगी।

पीएम ने कहा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लंबी चलेगी- ऐशन्या द्विवेदी

ऐशन्या ने बताया कि पीएम ने मुझसे पर्सनली पूरे इंसिडेंट से रिलेटेड पूछा, क्या हुआ, कैसे हुआ, कितने बजे, सारी जो इंफोर्मेशन थी, बाकी वह सब कुछ जानते थे। मुझे लगता है सभी के ऊपर उन्होंने नजर रखी हुई है, पूरी घटना उनकी नजरों में है। वह मेरे परिवार के बारे में, शुभम के बारे में सब जानते थे। उन्होंने सबसे पहले यही बोला की लड़ाई लंबी है, अभी चलेगी। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।

यह पहला टेरर अटैक है, जहां पर धर्म पूछ कर मर गया- ऐशन्या द्विवेदी

शुभम की पत्नी ने कहा कि उन्होंने मुझसे पूछा वहां पर कहां, क्या और कैसे हुआ था? उन्होंने सिर्फ अपनी बात नहीं कहीं बल्कि जो मैं कहना चाहती थी वह भी उन्होंने सुना। जो मैंने उन्हें अपने ओपिनियन बताए। मैंने उन्हें बताया कि वह इंटरनली हिंदू-मुसलमान को अलग करना चाह रहे हैं, इसलिए वह आए थे या फिर कश्मीर में चीज सही हो रही थी वह उसे खत्म करना चाहते थे, इसलिए आए थे। उन्होंने मेरी इन बातों को सुना और कहा कि हम सबको भी इस घटना से यही लगता है। यह पहला टेरर अटैक है, जहां पर धर्म पूछ कर मर गया था। 

इसे भी पढ़ें: Ankita Murder Case: 3 साल बाद अंकिता भंडारी के परिवार को मिला इंसाफ, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को सुनाई उम्रकैद की सजा

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 16:09 IST