अपडेटेड 30 May 2025 at 19:55 IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा, "पीएम मोदी ने संवेदनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार के साथ खड़े हुए हैं, पूरा देश और पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है।
ऐशन्या द्विवेदी ने बताया कि जितनी भी देर उन्होंने हमसे बात की, उन्होंने हमसे कहा हम सब आपके साथ खड़े हैं। वह दुखी थे, उनके चेहरे से, उनके हाव-भाव से समझ में आ रहा था। पापा के पास आकर के उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्होंने बोला हम सब आपके साथ खड़े हैं और यह लड़ाई हमारे यहां खत्म नहीं हुई है। यह लड़ाई और बड़ी है और लंबी चलेगी।
पीएम ने कहा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लंबी चलेगी- ऐशन्या द्विवेदी
ऐशन्या ने बताया कि पीएम ने मुझसे पर्सनली पूरे इंसिडेंट से रिलेटेड पूछा, क्या हुआ, कैसे हुआ, कितने बजे, सारी जो इंफोर्मेशन थी, बाकी वह सब कुछ जानते थे। मुझे लगता है सभी के ऊपर उन्होंने नजर रखी हुई है, पूरी घटना उनकी नजरों में है। वह मेरे परिवार के बारे में, शुभम के बारे में सब जानते थे। उन्होंने सबसे पहले यही बोला की लड़ाई लंबी है, अभी चलेगी। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।
यह पहला टेरर अटैक है, जहां पर धर्म पूछ कर मर गया- ऐशन्या द्विवेदी
शुभम की पत्नी ने कहा कि उन्होंने मुझसे पूछा वहां पर कहां, क्या और कैसे हुआ था? उन्होंने सिर्फ अपनी बात नहीं कहीं बल्कि जो मैं कहना चाहती थी वह भी उन्होंने सुना। जो मैंने उन्हें अपने ओपिनियन बताए। मैंने उन्हें बताया कि वह इंटरनली हिंदू-मुसलमान को अलग करना चाह रहे हैं, इसलिए वह आए थे या फिर कश्मीर में चीज सही हो रही थी वह उसे खत्म करना चाहते थे, इसलिए आए थे। उन्होंने मेरी इन बातों को सुना और कहा कि हम सबको भी इस घटना से यही लगता है। यह पहला टेरर अटैक है, जहां पर धर्म पूछ कर मर गया था।
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 16:09 IST