sb.scorecardresearch

Published 10:25 IST, September 16th 2024

UP के संभल में तेज रफ्तार का कहर: पिकअप वैन ने सड़क पर बैठे लोगों को कुचला, 4 की मौत; 5 घायल

कुछ लोग सड़क किनारे बैठे थे तभी पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत और पांच घायल हुए हैं। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Accident in Sambhal
Accident in Sambhal | Image: PTI (Representational Image)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क के किनारे बैठे लोगों को एक पिकअप वैन ने कुचल दिया जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सुबह करीब छह बजे थाना रजपुरा क्षेत्र में भोपतपुर ग्राम के कुछ लोग सड़क किनारे बैठे थे तभी गवा की तरफ से आ रही पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे लीलाधर (60), धारामल (40), ओमपाल (32) और पूरनसिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा ले जाया गया जहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: '1 घंटे के अंदर बिहार में शराब से प्रतिबंध हटा देंगे', प्रशांत किशोर ने कर दिया बड़ा ऐलान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:25 IST, September 16th 2024