अपडेटेड 15 September 2024 at 11:56 IST
Prashant Kishor: बिहार की जन सुराज पार्टी के मुखिया और राजनीतिक विश्लेषक रहे प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान कर दिया है। प्रशांत कुमार बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों में लगे हैं। इसके पहले वो बिहार में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच प्रशांत किशोर ने ऐलान कर दिया है कि अगर बिहार में अगली बार उनकी सरकार बनती है तो एक घंटे के भीतर राज्य से शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा।
प्रशांत किशोर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी के स्थापना दिवस के लिए विशेष योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, '2 अक्टूबर के लिए किसी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं है। हम पिछले दो सालों से तैयारी कर रहे हैं। अगर जन सुराज सरकार बनती है तो हम एक घंटे के भीतर शराबबंदी खत्म कर देंगे।'
जीतन राम मांझी के उस बयान पर भी प्रशांत किशोर ने जवाब दिया, जिसमें HAM प्रमुख ने कहा कि अधिकारी लोग भी शराब पीते हैं। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जीतन राम मांझी और बाकी दूसरे दलों के लोग क्या कहते हैं, ये सब हमको नहीं पता है। लेकिन हम पिछले दो साल से कह रहे हैं कि जिस दिन जनसुराज की सरकार बनेगी, एक घंटे के अंदर बिहार से शराबबंदी खत्म।
चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत 2016 से बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से लागू की गई शराबबंदी की आलोचना में मुखर रहे हैं। शराबबंदी के बाद नकली और जहरीली शराब से लोगों की मौतों को लेकर भी नीतीश कुमार हमेशा अटघरे में खड़े रहे हैं। शराब पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर राज्य में महिलाओं की ओर से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद नीतीश सरकार ने शराबबंदी का फैसला लिया था।
पब्लिश्ड 15 September 2024 at 10:48 IST