अपडेटेड 2 March 2025 at 17:33 IST
'हमेशा दल सर्वोपरी होता है...', आकाश आनंद पर मायावती के एक्शन पर बोले ओपी राजभर, कांग्रेस को भी लपेटा
मायावती के आकाश आनंद पर एक्शन को लेकर यूपी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि मायावती पार्टी की मुखिया है, वो अपने हिसाब से संगठन में बदलाव का निर्णय ले रहीं।
- भारत
- 2 min read

OP Rajbhar OM Mayawati : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बहुत बड़ा एक्शन लिया है। इस एक्शन से बसपा के भीतर पारवारिक बिखराव स्पष्ट दिखाई दे रहा है। मायावती ने अपने भतीजे, जिन्हें कुछ समय पहले अपने उत्तराधिकारी के तौर पर पेश किया था, अब उन्हें पार्टी के ही सभी पदों से हटा दिया है। अब आकाश आनंद बसपा में किसी भी पद पर नहीं रहेंगे। इसके साथ ही मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया है।
बहुजन समाज पार्टी में आकाश आनंद राष्ट्रीय सचिव के पद पर थे। आकाश आनंद बसपा में मायावती के बाद प्रबल राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाते रहे हैं। हालांकि रविवार को मायावती ने बड़ा फैसला लिया, जिसमें आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाने का फरमान था। मायावती ने फैसले को पार्टी के हित में बताया है। लखनऊ में बसपा के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद मायावती ने आकाश आनंद को हटाने का आदेश जारी किया।
हमेशा दल सर्वोपरी होता है- ओपी राजभर
मायावती के आकाश आनंद पर एक्शन को लेकर यूपी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि मायावती पार्टी की मुखिया है, वो अपने हिसाब से संगठन में बदलाव का निर्णय ले रही हैं। हमेशा दल सर्वोपरी होता है। दल को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी मायावती की है। जैसा उन्हें उचित लग रहा है वो कर रही हैं।
Advertisement
राजभर ने कांग्रेस को लपेटा
मायावती पर कांग्रेस के परिवारवाद के आरोपों पर ओपी राजभर ने कहा कि 'सूप तो सूप चलनिया भी बोल उठी जिसमें बहत्तर छेद'। कांग्रेस आजादी के पहले से लेकर आजतक परिवारवाद में घिरी रही है। वो व्यक्ति मायावती पर अंगुली उठाते हैं, वो पहले अपने गिरेबान में झांकर देखें।
Advertisement
मायावती ने आनंद कुमार नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया
मायावती ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए जानकारी दी कि पार्टी और मूवमेंट के हित में संगठन से संबंधित अतिमहत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसके तहत आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाकर अलग कर दिया गया है। विज्ञप्ति के मुताबिक, मायावती ने आनंद कुमार और रामजी गौतम को पूरे देश के लिए पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया गया है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 2 March 2025 at 17:33 IST