अपडेटेड 14 September 2024 at 11:23 IST

UP News: जब स्कूल में घुस आया तेंदुआ, दहाड़ता देख टीचर्स-स्टाफ में छूटे पसीने... यूं बचाई जान

शुक्रवार सुबह बारिश के कारण बच्चों की छुट्टी थी, लेकिन जब शिक्षक आए तो उन्हें तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी। दहाड़ सुनते ही सभी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।

Follow : Google News Icon  
Leopard enters school in Bijnor
स्कूल में घुसा तेंदुआ | Image: Representative Image

Bijnor News: बिजनौर जिले में हल्दौर थानाक्षेत्र में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के कर्मचारियों ने शुक्रवार को उस समय खुद को एक कमरे में बंद करके अपनी जान बचाई, जब एक तेंदुआ स्कूल परिसर में घुस आया।

इस थानाक्षेत्र के इस्सोपुर प्राथमिक विद्यालय की मुख्य शिक्षिका सीमा राजपूत ने बताया कि शुक्रवार सुबह बारिश के कारण बच्चों की छुट्टी थी, लेकिन जब शिक्षक आए तो उन्हें तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी। राजपूत के अनुसार दहाड़ सुनते ही सभी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। उन्होंने बताया कि तेंदुए ने अपने पंजों से मारकर दरवाजा खोलने की कोशिश की।

मुख्य शिक्षिका का कहना है कि स्कूल की रसोइया से जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।

ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि वन विभाग से बात कर छात्रों और स्कूल के कर्मियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कराया जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bahraich Bhediya Attack : घर में दरवाजे नहीं, बच्चों के निशाना बना रहा है भेड़िया

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 September 2024 at 11:23 IST