बहराइच में पांचवा भेड़िया भी पकड़ा जा चुका है… लेकिन झुंड का छठा भेड़िया अब भी आतंक मचाए हुए है… खबर है झुंड के पांच भेड़ियों को पकड़े जाने के बाद छठा आदमखोर बौखला गया है जिससे वो इलाके में नए शिकार तलाश रहा है। एक ही रात में छठे भेड़िए ने दो बच्चियों को अपना शिकार बनाकर बुरी तरह घायल कर दिया…