sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:09 IST, January 9th 2025

मुजफ्फरनगर में ऑपरेशन लंगड़ा: दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, मुठभेड़ के बाद हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे अपराधी

पुलिस ने बताया कि बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा फायरिंग की गई, जिसमें दोनों के पैर में गोली लगी।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
muzaffarnagar encounter
मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर | Image: Republic

Muzaffarnagar Encounter News: यूपी में अपराधियों पर योगी सरकार लगातार नकेल कस रही है। शहर-शहर ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। मुजफ्फरनगर से एक और एकनाउंटर की खबर सामने आई है। जहां मुठभेड़ के बाद  अपराधी हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे।

मुजफ्फनगर में हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

जवाबी फायरिंग में बदमाशों को लगी गोली

पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ मीरापुर थाने के ईदगाह रोड जंगलों में मुठभेड़  हुई। घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर बदमाश भागने की फिराक में थे।

सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि थाना मीरापुर पुलिस द्वारा रात्रि गश्त की जा रही थी। इसी क्रम में ईदगाह रोड के पास पैदल गश्त करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस के द्वारा रोकने की कोशिश की गई। इनके द्वारा पुलिस से बचने के लिए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस के द्वारा की गई घेराबंदी में अपने आप को घिरा पाकर उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला किया गया। फायरिंग के जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा फायरिंग की गई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी।

बदमाशों पर दर्ज हैं कई केस

दोनों बदमाश मलखान-सरफराज बिजनौर के रहने वाले हैं। बदमाशों के पास से एक बाइक, दो तमंचे और 4 कारतूस मिले हैं। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए लंगड़े बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे। घायल बदमाशों पर लूट-चोरी और गैंगस्टर के 24-25 केस दर्ज हैं।

बैंक सेवा संचालक से लूटपाट करने वाले 5 बदमाशों का एनकाउंटर

यूपी पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा के तहत शहर-शहर से हर रोज मुठभेड़ की खबरें आती रहती हैं। बीते दिन ही बुलंदशहर के सिकंदराबाद में बैंक सेवा संचालक से लूट के मामले में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए थे।  इन बदमाशों से पूछताछ में मालूम चला कि इनके तीन और बदमाश उनके साथ थे। पुलिस ने उनको भी गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: सनातन से संभल तक... ऐतिहासिक महाकुंभ के आगाज से पूर्व CM योगी ने पहले इंटरव्यू में क्या-क्या कहा?

अपडेटेड 07:09 IST, January 9th 2025