sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:59 IST, January 8th 2025

सनातन से संभल तक... ऐतिहासिक महाकुंभ के आगाज से पूर्व CM योगी ने पहले इंटरव्यू में क्या-क्या कहा?

Maha Kumbh Mahasammelan: सीएम योगी ने सनातन से संभल तक, सियासत से विरासत तक हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath | Image: Republic Media Network

Maha Kumbh Mahasammelan: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सीएम योगी ने सनातन से संभल तक, सियासत से विरासत तक हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखी। रिपब्लिक के 'महाकुंभ महासम्मेलन' में योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया में देव और दानव दोनों हैं।

रिपब्लिक के मंच पर 'बंटेंगे तो कंटेंगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे भी दोहराते नजर आए। वहीं, जब अर्नब गोस्वामी ने विपक्ष की 'जातिगत जनगणना' और हिंदू एकता को लेकर सवाल किए। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देव और दानव, सुर और असुर हैं... ये हमेशा से इस धरती पर रहे हैं और सबको हमेशा रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जोड़ने वाले लोग मानव परंपरा में हैं। तोड़ने वाले लोग दानव परंपरा को मानने वाले लोग हैं। उनके अनुयायी यह हैं। दानवों ने हमको तोड़ा है और आज यही बात ये लोग भी करते हैं। जो अपने को एक्सीडेंटल कहते हैं, वह भारत को नहीं समझ पाएंगे।  

डिस्कवरी ऑफ इंडिया से भारत की खोज मानने वाले भारत को नहीं समझेंगे

देव और दानव हमेशा से इसी धरती पर रहते आए हैं जो लोग जोड़ने का काम करते हैं वो देव हैं और दानवों ने हमेशा तोड़ा है। जो लोग डिस्कवरी ऑफ इंडिया से भारत की खोज को मानते हैं वो भारत को नहीं समझ पाएंगे भारत को वही समझ पाएंगे जो इस आध्यात्मिक परंपरा को भगवान राम, कृष्ण शिव और शक्ति की परंपरा को जानते हैं वही जान पाएंगे। जब इनका बीज नहीं फूटा था हमारे कुंभ की परंपरा उसके पहले से है। हमारा सनातन धर्म की ऊंचाई आकाश से भी ऊंची गहराई समुद्र तल से भी नीचे तक है इसकी तुलना किसी धर्म और मत से नहीं करनी चाहिए। हमारा सनातन धर्म बहुत बड़ा है हमें ध्यान देना होगा।  

भारत की ऋषि परंपरा ने सदैव ज्ञान की धारा का नेतृत्व किया- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारत के ऋषि सदैव उसे ज्ञान की धारा का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं जिसने समय पर देश को एक नेतृत्व दिया है, एक नई दिशा दी है, आगे बढ़ाने के लिए एक नई प्रेरणा प्रदान की है। कुंभ का आयोजन भी भारत की इस आध्यात्मिक और धार्मिक परंपरा में भारत के ज्ञान की परंपरा को आगे बढ़ने का भारत के सामाजिक परंपरा को आगे बढ़ने का अवसर है। आधुनिक भारत में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विरासत और विकास के एक अद्भुत संगम के रूप में कुंभ और महाकुंभ के आयोजन आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे ही हमारा सौभाग्य है आज से 6 वर्ष पहले प्रयागराज कुंभ में हमें जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ था और इस वर्ष महाकुंभ का आयोजन जो 12 वर्ष में आता है लेकिन इस बार 144 वर्ष के बाद इस प्रकार के मुहुर्त बन रहे हैं जो इस महाकुंभ के साथ पूरे देश और दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए लालायित दिखाई दे रहे हैं और उसे पूरा आयोजन के लिए केंद्र और राज्य सरकार की सरकारों ने मिलकर अनेक प्रबंध किए हैं और उसको हम आने पर आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। 

विष्णु का 10 वां अवतार संभल में अवतरित होगा- CM योगी

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 5000 वर्ष पहले श्रीमद्भागवत पुराण और हमारे शास्त्र इस बात का उल्लेख करता है कि भगवान विष्णु का 10 वां अवतार कल्कि के रूप में संभल में अवतरित होगा। तिथि पहले से तय है। सबकुछ पहले से तय है। मैं किसी मत और मजहब के खिलाफ नहीं हूं। अगर किसी का पहले से चला आ रहा उपासना स्थल है तो उसका सम्मान करता हूं, लेकिन मैं इसका विरोधी हूं कि किसी के भी उपासना स्थल को तोड़कर जबरन अपना स्थल बनाने का प्रयास करेगा तो इसकी निंदा होनी चाहिए और उसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए।

संभल का इस्लामीकरण किया गया-सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि जिसका उल्लेख हमारे पुराणे में है उसके सबूत मिलने गए। संभल का इस्लामीकरण करने के साक्ष्य सामने आ रहे हैं।  कैसे वहां पर पूरी तरह एक-एक चिन्ह नष्ट किए गए, सनातन धर्म की विरासत से जुड़े स्थलों को ताला बंद कर दिया गया, कुएं पाट दिए गए, बावड़ी पाटकर घर बना दिए गए। अब जांच सब सामने आ रहे हैं। CM योगी ने कहा कि वहां सर्वे का आदेश न्यायालय ने दिया। 19 को सर्वे हुआ, 21 को सर्वे हुआ। 24 को सर्वे होने जा रहा था, तब वहां जो शरारत की गई और  माहौल खराब किया गया।

बबुआ को लोहिया जी को पढ़ना चाहिए- सीएम योगी

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी के आदर्शों की याद दिलाई। समाजवादी पार्टी के बबुआ की बात की है ये लोहिया जी की राजनीति की बात करते हैं कभी लोहिया जी को पढ़ें भी तो अगर लोहिया जी को अनुसरण करते हैं आप तो आप उनकी ये दो बातें याद रखना पहला सच्चा समाजवादी वो है जो संपत्ति और संतति से दूर रहो इनका उदाहरण आप देख सकते हैं और दूसरा उन्होंने ये कहा कि भारत को अगर समझना हो तो राम कृष्ण और शंकर इन तीनों को पढ़ों और इन तीनों का अनुसरण करो।

वक्फ भू माफिया की तरह काम कर रहा- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मुझे तो कभी कभी आश्चर्य होता है कि यह वक्फ बोर्ड है या कोई भू माफियाओं का बोर्ड है। याद रखना एक-एक इंच जमीन लेंगे। हमने उत्तर प्रदेश वक्फ अधिनियम में संशोधन किया है। जांच करा रहे हैं। जिसको भी वक्फ के नाम पर कब्जा किया होगा, उस एक-एक लैंड को वापस करेंगे और गरीबों को मकान, अस्पताल और अच्छे शिक्षक संस्थान बनाएंगे। सीएम योगी ने बड़ा हमला बोलते हुए इस दौरान यह भी कहा कि कुंभ में दावेदारी करने वाले लोग अपनी खाल बचा लें तो गनीमत होगी। जब इनका बीज नहीं फूटा था, हमारी कुंभ की परंपरा उससे पहले से है।

वक्फ से एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे-सीएम योगी

सीएम योगी ने बताया कि यूपी सरकार पूरी 1369 फसली से लेकर अब तक की एक-एक राजस्व जमीन की जांच करा रही है और जिसकी भी जमीन पर वक्फ के नाम पर कब्जा किया होगा उसकी एक-एक इंच जमीन वापस करेंगे। उस पर गरीबों के मकान अस्पताल और शिक्षण संस्थान बनाएंगे।

महाकुंभ की जमीन पर दावेदारी करने वालों को योगी का जवाब

जब रिपब्लिक के एडिटर ने चीफ अर्नब गोस्वामी ने सीएम योगी से ये सवाल किया कि कुछ मुस्लिम धर्म गुरु दावा कर रहे हैं कि वक्फ की जमीन पर महाकुंम का आयोजन किया जा रहा है। इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा, महाकुंभ की जमीन पर दावेदारी करने वाले लोग अपनी गनीमत देखो, अपनी खाल बचा लो यही बड़ी बात होगी। जब इनका बीज भी नहीं फूटा था, हमारी कुंभ की परंपरा उससे पहले की है।

मंदिर-मस्जिद के विवाद पर क्या बोले CM योगी

CM योगी ने मंदिर-मस्जिद के विवादों और वर्कशिप एक्ट पर कहा कि पुराना जख्म का उपचार होना बहुत आवश्यक है। नहीं तो कैंसर बन जाता है। फिर कितनी भी कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी आप देते रहेंगे, उसका उपचार नहीं होगा। सर्जरी एक बार होनी है। उस सर्जरी के लिए हमें तैयार रहना होगा। फोड़ा कितना भी बड़ा क्यों न हों, एक बार सर्जरी हो जाएगी तो नए सिरे से वो आगे बढ़ेगा।CM योगी ने कहा कि देश की जनता जागरूक हो चुकी है। ये लोग एक्सपोज हो चुके हैं। हमें तो कभी-कभी डर लगता है कि इससे ज्यादा इनको एक्सपोज करें तो यह लोग कहां मुंह दिखाने लायक बचेंगे। कही नहीं बचेंगे।

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ के आगाज से पहले CM योगी बोले- भारत नए सिरे से लिख रहा इतिहास

अपडेटेड 22:59 IST, January 8th 2025