sb.scorecardresearch

Published 13:19 IST, September 16th 2024

जुलूस में हादसा: ट्रैक्टर ट्रॉली पर रखे DJ में उतरा करंट, एक की मौत; दो झुलसे

बिजली की एक हाईटेंशन लाइन से झंडा छुल गया, जिसके चलते डीजे पर बैठे व्यक्तियों के करंट लग गया। हादसे में घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Follow: Google News Icon
  • share
Shahjahanpur News
करंट लगने से युवक की मौत | Image: Unsplash

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर जिले में बारावफात के जुलूस के दौरान बिजली का तार छुलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने सोमवार को ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के हवाले से बताया कि थाना बंडा अंतर्गत मुरादपुर गांव में बारावफात का जुलूस कुंवरपुर रति गांव में पहुंचा।

उन्होंने बताया कि जुलूस में शामिल ट्रैक्टर ट्रॉली पर डीजे लगा हुआ था जिस पर एक व्यक्ति झंडा लिए खड़ा था। अधिकारी के अनुसार, इसी बीच बिजली की एक हाईटेंशन लाइन से झंडा छुल गया, जिसके चलते डीजे पर बैठे व्यक्तियों के करंट लग गया।

उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बल मौजूद था जिसने तत्काल ही हादसे में घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जिसमें नजीर (40) की मौत हो गई जबकि छोटे लल्ला तथा कासिम को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी पुवायां पंकज पंत तथा उप जिलाधिकारी पुवायां मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पुलिस एवं अधिकारी मौके पर हैं और जुलूस को कुशलता से संपन्न करा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है एवं मौके पर पुलिस बल तैनात है।

यह भी पढ़ें: बहराइच में आदमखोर भेड़िए का अब खात्मा तय! CM योगी ने दिया लंगड़े को देखते ही गोली मारने का आदेश

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:19 IST, September 16th 2024