अपडेटेड 16 September 2024 at 11:23 IST

बहराइच में आदमखोर भेड़िए का अब खात्मा तय! CM योगी ने दिया लंगड़े को देखते ही गोली मारने का आदेश

उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला आदमखोर भेड़ियों के आतंक से खौफ में है। इन भेड़ियों ने अबतक 10 लोगों को मौत के घाट उतारा है।

Follow : Google News Icon  
bahraich bhediya attack cm yogi adityanath gave order shoot wolf on sight
बहराइच में आदमखोर भेड़िए का अब खात्मा तय! CM योगी ने दिया लंगड़े को देखते ही गोली मारने का आदेश | Image: Pixabay/PTI

Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला आदमखोर भेड़ियों के आतंक से खौफ में है। इन भेड़ियों ने अबतक 10 लोगों को मौत के घाट उतारा है। मरने वालों में 9 मासूम बच्चे हैं। वन विभाग पिछले 40 दिनों से बहराइच में डेरा डले हुए हैं। 

6 भेड़ियों में से 5 को पकड़ा जा चुका है लेकिन झुंड का सरदार लंगड़ा भेड़िया अभी भी पकड़ से बाहर है। वो लगातार हमला कर रहा है। रविवार की देर रात लंगड़े भेड़िए ने 11 साल के मासूम पर हमला कर दिया। रविवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में भेड़ियों के आतंक से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था।

सीएम योगी ने दिया आदमखोर को गोली मारने का ऑर्डर

प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद सीएम योगी ने कहा,  खूंखार भेड़िये को गोली मारने का भी अंतिम विकल्प है। सीएम ने कहा कि जब तक इलाका खतरे से मुक्त नहीं हो जाता, तब तक वन विभाग की टीम यहां तैनात रहेगी। उन्‍होंने कहा कि अगर लंगड़ा भेड़िया दिखता है तो उसे गोली मार दीजिए।

सीएम योगी ने कहा, ‘‘भेड़िए को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं. पिछले दो महीने में इस 20 से 25 किलोमीटर क्षेत्र में आठ लोगों की मौत हुई है। पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। वहीं एक ऐसा है जो पकड़ा नहीं गया है।''योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता है कि किसी भी परिस्थिति में भेड़िए को पकड़ा जाए, लेकिन अंतिम विकल्प के तौर पर ही गोली मारने के आदेश दिए गये हैं।''

Advertisement

छोटी बच्ची को गोद में उठाया, दिए गिफ्ट्स

सीएम ने भेड़ियों के हमलों से सबसे ज्यादा प्रभावित सिसईया चूड़ामणि गांव के 27 परिवारों को गिफ्ट दिए। बच्चों को चाॅकलेट खिलाई। योगी ने एक बच्ची को गोद में उठा लिया। उन्होंने बच्ची को चाॅकलेट खिलाई और उसे दुलारते नजर आए।

Advertisement

सीएम ने भेड़िए के हमले से घायल 75 साल की मखाना देवी से भी मुलाकात की। सीएम योगी ने कहा कि वन विभाग की 165 टीमें भेड़िए को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं। अगर वो पकड़ में नहीं आया तो उसे शूट किया जाएगा। आज मैं खुद पीड़ितों से मिलने आया हूं। टीम जब तक उस भेड़िए से नहीं निपट लेती तब तक यहीं तैनात रहेगी।

इसे भी पढ़ें- हार्ट अटैक या स्‍लो पॉइजन, कैसे हुई माफिया मुख्तार अंसारी की मौत? खुलासा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 September 2024 at 11:23 IST