Published 19:41 IST, October 20th 2024
EXCLUSIVE/ 'हम मच्छर और गंदी बीमारी नहीं कि...', बुलंदशहर में नूपुर शर्मा की हुंकार; बोलीं- बटेंगे तो कटेंगे
इस दौरान नूपुर शर्मा ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा, 'बहुत से लोग गलियों में ये कहते हुए घूमते फिर रहे हैं कि सनातन तो डेंगू है।
Nupur Sharma on Ram Gopal Mishra Death in Bahraich: पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल रविवार (20 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में नूपुर शर्मा ने बहराइच में दुर्गामूर्ति के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा की मौत पर सूबे की योगी सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया। इस दौरान ब्राह्मण समाज को संबोधित करते हुए नूपुर शर्मा ने कहा, 'क्या किसी को 35 गोलियां मार देना ठीक है वो भी महज एक झंडे के उखाड़ देने पर हमारे देश का कानून किसी की निर्मम हत्या करने की इजाजत देता है क्या?'
ब्राह्मण समाज को संबोधित करते हुए नूपुर शर्मा ने कहा, 'ये बहुत आम बात हो रही है, हमें अपने से आगे तक सोचना पड़ेगा। देश के बारे में सोचिए पहला, सनातन समाज के बारे में सोचिए दूसरा और तीसरा ये कि हम जिस जगह बैठे हुए हैं वहां के बारे में आस-पास बैठे भाई-बहनों के लिए हम क्या कर सकते हैं इस भाव के साथ आगे बढ़ना होगा।' इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि 'मेरा कष्ट इस देश हमारे धर्म और हमारे समाज से बड़ा नहीं है। परंतु जब तक जीवित हूं तब तक शायद आपको याद दिलाती रहूंगी कि हमने उस समय आवाज उठाई होती तो आज ये परेशानी हमारे घर नहीं आती। इसको सोचिएगा।'
बुलंदशहर में ब्राह्मण एकता सभा को संबोधित करतीं नूपुर शर्मा, फोटो- रिपब्लिक वीडियो ग्रैब
नूपुर शर्मा ने दोहराया सीएम योगी का नारा - बंटेंगे तो...
इस दौरान नूपुर शर्मा ने उदयनिधि और राहुल गांधी का बिना नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा, 'बहुत से लोग गलियों में ये कहते हुए घूमते फिर रहे हैं कि सनातन तो डेंगू है। इसी दौरान उन्होंने एक बार फिर से एकता की अपील करते हुए सीएम योगी के उस नारे को दोहराया... 'बंटेंगे तो कटेंगे...' उन्होंने आगे कहा कि हम मच्छर नहीं हैं या कोई गंदी बीमारी नहीं हैं जिन्हें मसला-कुचला जाएगा।' बुलंदशहर में ब्राह्मण समाज ने बहराइच में रामगोपाल मिश्रा के आरोपियों पर योगी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का समर्थन किया। ब्राह्मण एकता सम्मेलन के मंच पर हिमाचल के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला, पूर्व गवर्नर राजस्थान कलराज मिश्र, सांसद डॉ. महेश शर्मा, नूपुर शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
उदयनिधि ने सनातन धर्म को डेंगू , मलेरिया और मच्छर से की थी तुलना
इसके पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उदयनिधि ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म के परिपेक्ष्य में कहा था कि कुछ चीजें हैं, जिन्हें हमें खत्म करना है। हम सिर्फ विरोध नहीं कर सकते। मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम विरोध नहीं कर सकते। हमें उन्हें खत्म कर देना है। सनातन भी ऐसा ही है।
जानिए सनातन धर्म को लेकर क्या बोले थे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि हमारे भारत में जितने भी धर्मों के महापुरुष रहे हैं सभी ने अहिंसा और डर मिटाने की बातें कहीं हैं। वहीं आप लोग जो खुद को हिन्दू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, नफरत और असत्य की बातें करते रहते हैं। ऐसा शख्स कभी हिन्दू नहीं हो सकता है। मोदी जी ने एक बार अपने भाषण में कहा था कि हिंदुस्तान ने किसी पर आक्रमण नहीं किया। इसके पीछे की यही वजह है कि ये देश कभी अहिंसावादी रहा ही नहीं है। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए ,सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए। अहिंसा हमारा प्रतीक है।
Updated 19:55 IST, October 20th 2024