अपडेटेड 6 April 2025 at 16:59 IST
नमाज और काली पट्टी का मसला... वक्फ बिल का विरोध पड़ा भारी, 300 लोगों को पहुंच गया प्रशासन का नोटिस
मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों वक्फ बिल को लेकर कुछ लोगों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था। नमाज के दौरान ये लोग काली पट्टी पहनकर मस्जिद गए थे।
- भारत
- 2 min read

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश रहा है। खैर, अब ये विधेयक कानून का रूप ले चुका है, क्योंकि संसद के पारित होने के बाद राष्ट्रपति की मुहर भी इस पर लग गई। हालांकि मुस्लिम समाज बिल का विरोध करता रहा है और पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी वक्फ विधेयक का विरोध हुआ था। इस मामले में अब कथित तौर पर प्रशासन ने 300 लोगों को नोटिस थमा दिए हैं।
मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों वक्फ बिल को लेकर कुछ लोगों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था। नमाज के दौरान ये लोग काली पट्टी पहनकर मस्जिद गए थे। मुजफ्फरनगर प्रशासन ने शुक्रवार की नमाज के दौरान 300 लोगों को नोटिस जारी कर दिया। अब मुस्लिम समुदाय के लोग अपना बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।
2-2 लाख रुपये बॉन्ड भरने का आदेश
पीटीआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि अधिकारियों ने मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज के दौरान काले बैज पहनकर वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए 300 लोगों को नोटिस जारी किए हैं और उनसे 2-2 लाख रुपये का बॉन्ड भरने को कहा है। शनिवार तक ये आंकड़ा 24 था। पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए 300 लोगों की पहचान कर उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।
क्या बोले मुजफ्फरनगर के मुस्लिम?
मदरसा महमूदिया के एसोसिएट प्रिंसिपल नईम त्यागी एएनआई से बातचीत में कहते हैं कि जुम्मे की नमाज अच्छे से हुई, कोई परेशानी नहीं थी। सब लोगों ने नमाज अदा की और वो लोग घर चले गए। मेरे पास एक फोन आया था और मदरसे में आने को कहा गया। वहां पहुंचा तो मुझे नोटिस दे दिया गया। इसी तरह मस्जिद आयशा के मुतवल्ली मोहम्मद शिबली कहते हैं कि हमने पिछले जुम्मे में काली पट्टी बांधकर वक्फ बिल का विरोध किया था। उसको लेकर प्रशासन ने नोटिस भेजे हैं। 16 अप्रैल को एसडीएम कोर्ट में आने को कहा गया।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 6 April 2025 at 16:44 IST