अपडेटेड 1 February 2025 at 09:32 IST
Noida: सोसायटी ने किराए पर रह रहे अनमैरिड कपल से मांगी परिवार की सहमति
नोएडा के सेक्टर-99 में एक सोसायटी के अध्यक्ष ने अविवाहित जोड़ों को फ्लैट किराए पर देने वाले मालिकों से विवाह प्रमाण पत्र या उनके परिवार का सहमति पत्र जमा करने को कहा है।
- भारत
- 2 min read

नोएडा के सेक्टर-99 में एक सोसायटी के अध्यक्ष ने अविवाहित जोड़ों को फ्लैट किराए पर देने वाले मालिकों से विवाह प्रमाण पत्र या उनके परिवार का सहमति पत्र जमा करने को कहा है।
यह कदम 23 वर्षीय विधि छात्र की मौत के बाद उठाया गया है, जिसकी इस साल 11 जनवरी को सेक्टर 99 में सुप्रीम टावर सोसाइटी की 7वीं मंजिल से गिरकर जान चली गई थी। इस मामले की जांच जारी है।
हालांकि, सुप्रीम टावर्स अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एसटीओए) के सचिव एस.एस. कुशवाहा ने कहा, ‘‘यह बोर्ड की राय नहीं है, अध्यक्ष वी एन सुब्रमण्यम ने खुद ही ये निर्देश प्रसारित किया है।’’
सुप्रीम टावर्स सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वी एन सुब्रमण्यम ने 21 जनवरी को फ्लैट मालिकों को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्होंने सभी फ्लैट मालिकों से 31 जनवरी तक या उससे पहले एसोसिएशन के कार्यालय में उक्त दस्तावेज जमा करने को कहा गया है।
Advertisement
ईमेल में कहा गया है, ‘‘अविवाहित लोगों (लड़के या लड़की) को फ्लैट किराए पर देने वाले मालिकों को उनका पता और परिवार के सदस्यों की मंजूरी सहित विस्तृत जानकारी जमा करना सुनिश्चित करना चाहिए। और अगर अविवाहित विपरीत लिंग के सदस्यों के साथ रह रहे हैं, तो उन्हें अपने परिवार से विवाह प्रमाण पत्र या औपचारिक स्वीकृति पत्र जमा करना होगा।’’
नाम न उजागर करने की शर्त पर एक कर्मचारी ने कहा कि सोसायटी में अविवाहित लोगों द्वारा किए जाने वाले उपद्रव से बचने के लिए यह एक अच्छा निर्णय है।
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘अविवाहित लड़के/लड़कियां अपने माता-पिता के फर्जी प्रमाण पत्र देते हैं और उसके आधार पर वे किरायेदार बन जाते हैं। और कुछ समय बाद कुछ दुर्घटनाएं हो जाती हैं।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 February 2025 at 09:32 IST