अपडेटेड 26 May 2025 at 10:28 IST
23 साल की उम्र में 16 केस दर्ज... कौन है बदमाश कादिर जिसे पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर हुआ हमला? सिपाही की गोली लगने से मौत
नोएडा के फेस-3 थाने की पुलिस को यह सूचना मिली थी कि लूट के मामले में वांटेड चल रहा बदमाश कादिर उर्फ मंटा गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में छिपा हुआ है। इसके बाद नोएडा पुलिस की टीम उसे पकड़ने गई थी।
- भारत
- 3 min read

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बदमाश को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर हमले की घटना सामने आई है। पुलिस टीम पर घातक हमला कर भीड़ ने न सिर्फ बदमाश को छुड़ा लिया, बल्कि इस दौरान एक सिपाही को गोली मारकर उनकी जान ले ली गई। घटना में 2 से 3 और पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। घटना के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जिस बदमाश को पकड़ने के लिए गई थी, उसका नाम कादिर उर्फ मंटा है। कादिर एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर लूट, रंगदारी और हथियारों की तस्करी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज है।
गांव में छिपा था बदमाश कादिर
घटना गाजियाबाद के मसूरी इलाके में हुई। रविवार (25 मई) देर रात नोएडा फेज-3 थाने की पुलिस देर रात बदमाश कादिर को पकड़ने के लिए मसूरी थाना क्षेत्र पहुंची थी। दबिश के दौरान कादिर को दबोच लेने के बाद उसके परिवार और साथियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। घटना में नोएडा में तैनात सिपाही सौरभ की सिर में गोली लग गई, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक सिपाही सौरभ मूल रूप से शामली जिले का रहने वाले थे।
पुलिस के मुताबिक रविवार को नोएडा के फेस-3 थाने की पुलिस को यह सूचना मिली थी कि लूट के मामले में वांटेड चल रहा बदमाश कादिर उर्फ मंटा गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में छिपा हुआ है। इसके बाद नोएडा पुलिस की टीम ने देर रात करीब साढ़े 12 बजे नाहल गांव में दबिश देने के लिए पहुंची और आरोपी बदमाश को उसके घर से दबोच लिया।
Advertisement
बदमाश को गांव से लेकर निकल रही थी टीम, तभी…
जैसे ही पुलिस की टीम बदमाश को लेकर गांव से बाहर निकलने लगी तो पहले से ही पंचायत भवन के पास छिपे उसके कुछ साथियों ने पथराव करना शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस की टीम को संभलने का मौका भी नहीं किया। पथराव के बीच ही बदमाशों ने फायरिंग भी शुरू कर दी। इसके जावब में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई। इस घटना के दौरान सिपाही सौरभ के सिर में लगी गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार पथराव और फायरिंग की घटना में 2-3 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बदमाश कादिर को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उसके साथियों की तलाश जारी है।
Advertisement
कादिर पर दर्ज हैं 16 मुकदमे
बदमाश कादिर इलाके का एक हिस्ट्री शीटर बताया जा रहा है। उसकी उम्र 23 साल है। पुलिस के मुताबिक कादिर पर लूट, गैंगस्टर और चोरी के 16 केस दर्ज हैं। फिलहाल कादिर सलाखों के पीछे पहुंचा गया है और उसे छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला करने वालों की तलाश में पुलिस जुटी है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 26 May 2025 at 10:12 IST