अपडेटेड 10 July 2025 at 22:40 IST
नोएडा की पेंट फैक्ट्री में ब्लास्ट, 7 मजदूर घायल; केमिकल मिलाते वक्त हुआ हादसा
नोएडा सेक्टर 8 में एक पेंट कंपनी में ब्लास्ट की खबर सामने आई है। 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने रेसक्यू कर बाकी मजदूरों को बचाया।
- भारत
- 2 min read

Noida paint company blast: नोएडा के फेस-1 थाना क्षेत्र में सेक्टर-8 की एक पेंट कंपनी में विस्फोट होने की खबर सामने आ रही है। केमिकल मिक्सिंग के दौरान ये विस्फोट हुआ। वहीं हादसे में 7 कर्मचारी घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंची, बाकी सभी वर्करों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दरअसल नोएडा के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया है कि कंपनी में केमिकल मिक्सिंग के दौरान रिएक्शन के चलते ये धमाका हुआ।
विस्फोट के बाद आग पर पाया काबू
हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है और हालात अब नियंत्रण में हैं। फिलहाल हादसे के कारणों के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, शुरुआती तौर पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है। वहीं, प्रशासन ने कंपनी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
तेलंगाना के कंपनी ब्लास्ट में 44 मजदूरों की मौत
तेलंगाना में संगारेड्डी की सिगाची इंडस्ट्रीज में भी भीषण विस्फोट से बड़ा हादसा हुआ, अब तक 44 श्रमिकों की मौत बताई जा रही है, जबकि 8 मजदूर लापता है। राज्य सरकार ने मृतकों और लापता श्रमिकों के परिवारों को 15 लाख रुपये की सहायता राशि और अंतिम संस्कार के लिए 10,000 रुपये नकद सहायता दी है। अतिरिक्त कलेक्टर चंद्रशेखर के मुताबिक, बाकी सहायता 3 महीनों के भीतर दी जाएगी।
Advertisement
शवों की पहचान के लिए DNA जांच
धमाके के बाद शव इतनी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए कि पहचान मुश्किल हो गई। 67 बॉडी पार्ट्स DNA जांच के लिए भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कंपनी से हर मृतक के परिजन को 1 करोड़ मुआवजा देने को कहा है। कंपनी ने अब तक 35 करोड़ रुपये जारी किए हैं। सरकार ने घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया है। फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले 10 दिनों से NDRF और स्थानीय टीमें लगातार मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं। अधिकारियों को आशंका है कि सभी लापता मजदूर हादसे में मारे जा चुके हैं।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 10 July 2025 at 22:40 IST