अपडेटेड 4 October 2024 at 22:07 IST

NOIDA: गौर सिटी 14th एवेन्यू में बड़ा हादसा, 3 साल की बच्ची 12वें फ्लोर से गिरी 12वें पर अटकी फिर...

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में एक 3 साल की बच्ची के साथ ऐसा हादसा हुआ जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया है। आइए जानें क्या है पूरा मामला।

Follow : Google News Icon  

Greater Noida , Gaur City 14th Avenue News: बच्चों के साथ चौकाने वाले हादसों को लेकर अक्सर ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा सुर्खियों में बना रहता है। ऐसा ही एक मामला और सामने आया है, जिसे सुनकर और हादसे का वीडियो देखकर हर कोई हैरान है।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 14th एवेन्यू में एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर बड़े-बड़ों के हाथ पैर फूल गए। गनीमत यह रही बच्ची की जान नहीं गई और वह सही सलामत है। जानकारी के मुताबिक  गौर सिटी 14th एवेन्यू के 27 वे फ्लोर से एक 3 साल की बच्ची गिरी जो 12th फ्लोर की बालकनी में आकर फंस गई। जिसके बाद उसे वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें… MP: स्कूली बच्ची, कुत्ते को देखते ही दहशत में दौड़ी, घर पहुंचते ही मौत

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 4 October 2024 at 22:07 IST