अपडेटेड 4 October 2024 at 22:13 IST

MP: गली में खेल रही थी 7 साल की स्कूली बच्ची, कुत्ते को देखते ही दहशत में दौड़ी, घर पहुंचते ही मौत

उज्जैन के केडी गेट स्थित बोहरा बाखल में शुक्रवार को सात वर्षीय बच्ची की संदिग्ध मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  

सत्य विजय सिंह

Madhya Pradesh News: उज्जैन के केडी गेट स्थित बोहरा बाखल में शुक्रवार को सात वर्षीय बच्ची की संदिग्ध मौत हो गई ,परिवार का आरोप है कि कुत्ते के पीछे पड़ने के कारण बच्ची ने दहशत में आकर दौड़ लगा दी जिसके चलते उसकी मौत हो गई, घटना का सीसीटीवी सामने आया है जिसमें बच्ची कुत्ते को देखकर दौड़ लगाते हुए दिखाई दे रही है।

फ्रीगंज क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले मुस्तफा लोहेवाले की सात वर्षीय मासूम बेटी सेंट पाल स्कूल में कक्षा पहली की छात्रा है। उसका आज एग्जाम था। बच्ची एग्जाम देने के बाद स्कूल से करीब डेढ़ बजे घर पहुंची जिसके बाद वो करीब 02:15 मिनट पर बोहरा बाखल स्थित घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान उसने एक स्ट्रीट डॉग को देखा और डर गई उसने अपने घर की और दौड़ लगा दी। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

कुत्ते को देखकर भागी बच्ची, तबियत बिगड़ने से मौत

Advertisement

बच्ची के फूफा कुदुबुद्दीन अगरबत्तीवाला ने बताया कि घर में पहुंचने के बाद बच्ची को निढाल हो गई और उसे वोमेटिंग हुई। जिसके बाद उसे दो अलग-अलग निजी अस्पताल में ले जाया गया, दोनों ही जगह उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई।

बच्ची की मौत से परिवार में परसा मातम

Advertisement

बच्ची की फूफा का कहना है कि स्ट्रीट डॉग के कारण पहले भी दो-तीन लोगों की जान जा चुकी है। पूरा परिवार बच्ची की मौत से गमजदा है। बच्ची की मां को रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: गाली देने को लेकर 9वीं के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 4 October 2024 at 21:11 IST