अपडेटेड 3 June 2025 at 16:36 IST
Noida viral video : इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए पिछले कुछ समय से यूजर बड़ी संख्या में बहुत ही अजीबोगरीब हरकतें करने लगे हैं। कई वीडियो देखकर आपको इतना गुस्सा आएगा कि आप अपना सिर पीट लेंगे। इसके अलावा इंस्टाग्राम से शुरू होने वाले कमेंट के विवाद अब जानलेवा साबित होने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सटे नोएडा से सामने आया है।
नोएडा में इंस्टाग्राम से शुरू हुई एक छोटी सी बहस जानलेवा संघर्ष में बदल गई। दबंगों के एक ग्रुप ने सौरभ यादव नाम के एक युवक को लात-घूसों और ईंट से तब तक पीटा जब तक वो अधमरा नहीं हो गया। दंबगों ने सौरभ पर ब्लेड से हमला कर थार कार से कुचलने की कोशिश की। गाड़ी से टक्कर मारने से पहले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में 10 से 15 लोग लाठी डंडों से युवक को बहरमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
ये पूरा मामला सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-53 इलाके का है। इसके बाद दबंगों ने एक हाई स्पीड काली थार कार ने सौरभ को टक्कर मारी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक सड़क से उछालकर नाली में जा गिरा। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आकाश अवाना, अमन अवाना, गौरव चौहान और कुनाल चौहान पर FIR दर्ज की है।
एडीसीपी सुमित शुक्ला के मुताबिक, यह विवाद दो पक्षों के बीच इंस्टाग्राम पर की गई कमेंटबाजी से शुरू हुआ था। पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई और उसके बाद युवक को जान से मारने की नीयत से तेज रफ्तार थार से टक्कर मार दी गई। पीड़ित युवक सौरभ ने बताया कि यह विवाद उसके एक दोस्त से जुड़ा था। सौरभ अपने भाई के साथ वहां पहुंचा, जहां पहले से चल रहे पुराने विवाद के चलते दूसरे पक्ष ने उनपर ईंट, पत्थर और ब्लेड से हमला कर दिया। इसके बाद थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई।
एक वायरल वीडियो में सौरभ यादव पर एक लड़का ईंट से सीधा हमला कर रहा है। सौरभ यादव ने बताया- 'चार लड़कों ने हमपर घातक वार किया, गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, कंधे पर अटैक किया और चेहरे पर दो जगह ब्लेड मारे। डंडों से मेरी और मेरे भाई की पिटाई की गई। मेरे ऊपर दो बार गाड़ी चढ़ाई है। हमारा किसी के साथ कोई लेना-देना नहीं है। हम एक दूसरे को नहीं जानते हैं, हमारी कोई दोस्ती यारी नहीं थी। हमारे एक दोस्त की उनके साथ कहासुनी हुई थी। मैं उसको लेने जा रहा था।'
सौरभ यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। छोटी धाराएं लगाई है और प्रशासन कोई सहयोग नहीं कर रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और मांग कर रहा है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 16:36 IST