अपडेटेड 27 July 2025 at 17:36 IST

Noida: तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, 5 साल की मासूम ने तोड़ा दम, अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे पिता-मामा

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार 5 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पिता और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Noida: High speed BMW car hits scooter, 5 year old innocent dies
तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, 5 साल की मासूम मौके पर तोड़ा दम | Image: Republic

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार 5 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पिता और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसा रविवार दोपहर (27-07-2025) को हुआ जब बच्ची के पिता गुल मोहम्मद और उसके साले राजा बच्ची को इलाज के बाद चाइल्ड PGI से घर ले जा रहे थे, जैसे ही वह सेक्टर 30 इलाके के अस्पताल के पीछे से गुजर रहे थे इस दौरान तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी पर सवार तीनों लोग दूर जाकर गिरे।

बच्ची की मौत, पिता-मामा अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी की जंग

हादसे के तुरंत बाद ही स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। गुल मोहम्मद और राजा की हालत गंभीर बनी हुई है, वह अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। पुलिस ने कार सवार दो युवाओं को अभिषेक और यश को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही गाड़ी भी बरामद कर ली है।

Advertisement
नोएडा कार हादसे के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी से कानून सजा दिलाई जाएगी। वहीं प्रारंभिक जांच में लापरवाही से गाड़ी चलाने की बात सामने आई है। दर्दनाक हाथ से इलाके के लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जानी चाहिए।

Advertisement

 इसे भी पढ़ें: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 27 July 2025 at 17:36 IST