अपडेटेड 22 January 2026 at 14:52 IST
Noida Engineer Death: 'फ्लैश लाइट जला मांगता रहा मदद, रेस्क्यू टीम बोली कोशिश कर फिर...', देखते-देखते डूब गया युवराज, घटना का VIDEO आया सामने
नोएडा के सेक्टर 150 में सड़क किनारे गड्ढे में जमे पानी में डूबकर मरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे मामले पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
- भारत
- 2 min read
नोएडा के सेक्टर 150 में सड़क किनारे गड्ढे में जमे पानी में डूबकर मरे सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे मामले पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। इस नए फुटेज में युवराज दूर से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर मदद मांगते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ दिखता है कि वह जंगलनुमा इलाके में फंसे हुए थे और अपनी लोकेशन बताने के लिए लगातार फोन की लाइट हवा में घुमा रहे थे।
वीडियो का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा वह है जिसमें बचाव दल के कर्मचारी पास ही सीढ़ी पर बैठे दिखते हैं, लेकिन वे सही रास्ता खोजने में उलझे हुए नजर आते हैं। सीढ़ी पर बैठे होने की वजह से ऐसा लगता है कि उन्हें युवराज की सटीक दिशा को लेकर कन्फ्यूजन था और वे मौके पर क्या करना चाहिए, इस पर माथापच्ची करते दिख रहे थे। इस वजह से रेस्क्यू में देर कैसे हुई, यह बड़ा सवाल बनकर सामने आ रहा है।
युवराज मेहता की मौत मामले में दूसरा FIR
युवराज मेहता की मौत के मामले में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है, 5 लोगों के खिलाफ नामजदएफआईआर हुई है। इस मामले में एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एक्ट, वॉटर पॉल्यूशन एक्ट और इंडियन पीनल कोड की कई धाराओं के तहत एक और FIR दर्ज की गई है। इस मामले में अभय कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, अचल बोहरा और निर्मल कुमार समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है। लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और विश टाउन के भागीदारों के खिलाफ केस हुआ।
Advertisement
आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-150 में 16 जनवरी को हुई घटना में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई थी। अब मामले में बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वे नॉलेज पार्क इलाके में स्थित रियल एस्टेट प्रोजेक्ट MZ विस्टाउन के मालिक हैं। यह गिरफ्तारी इंजीनियर की मौत से जुड़े मामले में चल रही जांच के तहत हुई है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 14:52 IST