अपडेटेड 13 March 2025 at 07:10 IST
UP: होली के दिन दोपहर ढाई बजे अदा की जाएगी नमाज, जामा मस्जिद कमेटी ने किया ऐलान; क्यों लिया गया ये बड़ा फैसला?
इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन यानि 14 मार्च को पड़ रही है। ऐसे में यूपी के संभल और कानपुर में नमाज के समय को लेकर जो असमंजस था वो अब दूर हो गया है।
- भारत
- 3 min read

UP News: इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन यानि 14 मार्च को पड़ रही है। ऐसे में यूपी के संभल और कानपुर में नमाज के समय को लेकर असमंजस था जो अब दूर हो गया है। जामा मस्जिद कमेटियों ने नमाज का समय बदलने का फैसला किया है।
संभल और कानपुर की जामा मस्जिद कमेटी ने फैसला किया है कि होली के चलते शुक्रवार की नमाज दो बजे के बाद पढ़ी जाएगी। यह फैसला शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए लिया गया है।
ढाई बजे होगी जुमे की नमाज
संभल की जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जफर अली ने बुधवार, 12 मार्च को ऐलान किया कि होली के कारण 14 मार्च को नमाज ढाई बजे होगी। जफर अली ने घोषणा करते हुए कहा, 'संभल में जुमे की नमाज का ऐलान कर रहा हूं, मैंने हमारी कमेटी ने सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए, शहर की अमन, शांति और भाईचारा को मद्देनजर रखते हुए यह तय किया है कि शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज 14 तारीख को ढाई बजे अदा की जाएगी।'
नमाज का समय बदलने का क्यों लिया गया फैसला?
उन्होंने आगे कहा, ‘यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि किसी भी तरह का हमारे हिंदू भाईयों का नुकसान न हो और हमें भी नुकसान न हो। हमारे हिंदू भाई अपनी होली आजादी से खेलें और हमारे हिंदू भाई अपनी नमाज को अदा करें। मैं हिंदू और मुस्लिम भाईयों से अपील करता हूं कि किसी भी सूरत में, कोई भी बात हो उसे शांति, अमन और सौहार्द की ओर ले जाएं। शहर में सौहार्द बनाए रखें। अगर किसी तरह की कोई भी परेशानी होती है तो उस बारे में तुरंत पुलिस और हमें जानकारी दें। हम पूरा-पूरा सहयोग करेंगे।’
Advertisement
जफर अली ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को होली खेले जाने वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही शरारती तत्वों की हरकतों के प्रति आगाह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे तत्व हर समुदाय में मौजूद होते हैं।
मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के फैसले पर क्या बोले?
संभल की जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के प्रशासन के कदम के फैसले को सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि पिछले सालों में भी मस्जिदों को इसी तरह से ढका गया था और इस साल भी प्रशासन और पुलिस ने इसी तरह की सावधानियां बरती हैं।
Advertisement
कानपुर में भी बदला गया समय
इसके अलावा कानुपर में भी जामा मस्जिद ने जुमे की नमाज का समय बदलकर दोपहर ढाई बजे (2.30) कर दिया है। कहा गया है कि सभी मुसलमान घरों में रहकर इबादत करें और बेवजह बाहर न निकलें। मस्जिद कमेटी की ओर से यह भी अपील की गई है कि होली और जुमे की नमाज को प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया जाए।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 13 March 2025 at 07:09 IST