अपडेटेड 2 May 2025 at 19:57 IST
मुजफ्फरनगर : जन आक्रोश यात्रा में राकेश टिकैत का विरोध, धक्का-मुक्की में गिरी पगड़ी; पहलगाम हमले के विरोध में निकाली गई रैली
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है।
- भारत
- 2 min read

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है। पहलगाम हमले के विरोध में निकाली गई जन आक्रोश रैली के दौरान राकेश टिकैत के साथ लोगों ने धक्का-मुक्की की। इस दौरान एक शख्स ने राकेश टिकैत के सर पर झंडे के डंडे से वार किया जिसके बाद उनकी पगड़ी सर से नीचे गिर गई। पुलिस ने किसी तरह उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाला।
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मुजफ्फरनगर में एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था, इसमें पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिंदू समुदाय के लोग शामिल हुए थे। इसी दौरान लोग किसान नेता राकेश टिकैत को देख कर भड़क गए और उनके खिलाफ नारेबारी करने लगे। नौबत धक्कामुक्की तक आ गई। वहां मौजूद पुलिस ने राकेश टिकैत को बड़ी मशक्कत के बाद लोगों की भीड़ से बाहर निकाला। वहां मौजूद भीड़ राकेश टिकैत बापस जाओ के नारे लगा रही थी।
राकेश टिकैत को विरोध का सामना ऐसा समय पर करना पड़ा है जब उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ऐसा बयान दिया था जिसके बाद उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। हिंदू संगठनों ने राकेश टिकैत के बयान की जमकर निंदा की थी।
राकेश टिकैत ने क्या कहा था?
Advertisement
राकेश टिकैत ने कहा था कि देश के ये बात समझ में नहीं आई अभी कि ये जो एक घटना घटी है इससे लाभ किसे हो रहा है? कहां ढूंढते फिरोगे, चोर तो आपके बीच में है, यहीं घूम रहा है वो। वो बॉर्डर पार पाकिस्तान में थोड़ी है कि जो भी उठाए और चले जाओ पाकिस्तान में, वो तो आपके बीच में है। इस घटना से किसको लाभ हुआ है और किसको नुकसान हुआ है? क्या कश्मीर के लोग अपने आप घटना करके आवाद होंगे?
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 2 May 2025 at 19:28 IST