अपडेटेड 1 October 2025 at 10:53 IST
UP Accident: अस्थि विसर्जन के लिए करनाल से हरिद्वार जा रहा था परिवार, मुजफ्फरनगर में खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी, 6 लोगों की मौत, पसरा मातम
Muzzaffarnagar Accident: मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। एक अनियंत्रित गाड़ी ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार लोग अस्थियां लेकर करनाल से हरिद्वार जा रहे थे।
- भारत
- 2 min read
UP, Muzzaffarnagar accident news: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक तेज रफ्तार गाड़ी खड़े ट्रक में जा घुसी। दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। घायलों का अस्तपाल में इलाज चल रहा है।
कहां हुआ ये दर्दनाक हादसा?
घटना सुबह 6.15 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार तितावी के बायपास स्थित जयदेव होटल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से अर्टिगा कार टकरा गई। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग हरिद्वार अस्थियां विसर्जित करने करनाल से हरिद्वार जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में इस दर्दनाक हादसे की चपेट में आ गए।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला। वहीं, फौरन ही पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे में घायल हुए लोगों का जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया गया है।
घटना का रूंह कंपा देने वाला वीडियो भी सामने आया है। हादसे का खौफनाक मंजर सीसीटीवी में कैद हुआ। इसमें देखने मिल रहा है कि किस तरह तेज रफ्तार में कार आई और ट्रक में जा टकराई। वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
Advertisement
CM योगी ने घटना पर जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
कार सवार लोगों की हादसे में मौत होने से मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 October 2025 at 09:50 IST