Published 16:52 IST, September 12th 2024
Bijnor: नाम बदलकर मंदिर में पूजा-पाठ कर रहा था मुस्लिम शख्स, पकड़े जाने पर बोला कहां से आया आइडिया?
सनव्वर हुसैन नाम का शख्स बिजनौर के तिपरतोज गांव में मंदिर के पुजारी के रूप में रह रहा था। वो 6 महीन से शिवमनाथ बनकर मंदिर में पूजा पाठ का काम करा रहा था।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बुधवार (11 सितंबर) को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। दरअसल बिजनौर के तिपरतोज गांव में एक मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी के बारे में बड़ा खुलासा हुआ। ये पुजारी सनातनी हिन्दू या ब्राह्मण न होकर एक इस्लाम धर्म को मानने वाला मुसलमान निकला। गांव के लोगों को इस पुजारी पर पहले से ही शक था। जब उन्होंने इस बात की पड़ताल करवाई तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई। ये शख्स पिछले 6 महीनों से गांव वालों की आखों में धूल झोंककर मंदिर में पूजा पाठ कर रहा था।
सनव्वर हुसैन नाम का शख्स बिजनौर के तिपरतोज गांव में मंदिर के पुजारी के रूप में रह रहा था। सनव्वर हुसैन पिछले 6 महीन से इस गांव में शिवमनाथ बनकर मंदिर में पूजा पाठ का काम करा रहा था। जब गांववालों को मंदिर के इस पुजारी के बारे में कुछ शक हुआ तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की। अब हर कोई ये जानकर हैरान है। ऐसा ही किस्सा साल 2017 में अक्षय कुमार अभिनित फिल्म 'जॉली एलएलबी - 2 ' का था। इस फिल्म में मोहम्मद इकबाल कादरी नाम का एक आतंकवादी मथुरा के एक पुजारी के भेष में रहता था। बाद में कोर्ट में इस बात का खुलासा होता है और असली अपराधी पकड़ा जाता है।
मंदिर के पुजारी की ID से खुली पोल
गांव वालों ने जब शक के चलते पुजारी की पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की और पुजारी की आईडी मांगी। पहले तो उसने आईडी देने से इनकार कर दिया लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई दिखाई तो उसने अपना आधार कार्ड दिखाया। इस आधार कार्ड में पुजारी का नाम सनव्वर हुसैन लिखा हुआ मिला। पुजारी ने दावा किया कि उसने अब से 6 साल पहले ही धर्म परिवर्तन किया था। उसने धर्म परिवर्तन करने का बाद अपना नाम शिवमनाथ रख लिया और मंदिर में पूजा-पाठ कराने लगा।
2017 में आई फिल्म जॉली एलएलबी-2 से मिलती है कहानी
10 फरवरी 2017 को अक्षय कुमार अभिनित एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था जॉली एलएलबी -2। इस फिल्म का अंत बहुत ही मजेदार तरीके से होता है। जहां एक मोहम्मद इकबाल कादरी का नाम का शख्स मथुरा के एक ब्राह्मण पुजारी के भेष में रह रहा होता है और कोर्ट में पहचाने जाने के बावजूद अपना नाम रामकृष्ण सारस्वत बताता है हालांकि फिल्म में आगे जब उससे ब्राह्मण गोत्र को लेकर वकील पूछताछ करता है तो वो फंस जाता और सच्चाई सामने आ जाती है। आज हम आपको एक ऐसी ही सच्ची घटना के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी कहानी हूबहू जॉली एलएलबी के मोहम्मद इकबाल कादरी के किरदार से मिलती जुलती है।
सनव्वर का दावा 2018 में किया था धर्म परिवर्तन
सनव्वर हुसैन ने पकड़े जाने के बाद इस बात का दावा किया है कि उसने साल 2018 में धर्म परिवर्तन किया था। वो इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म ग्रहण कर चुका था, लेकिन उसके पास ऐसा कोई सबूत या डॉक्यूमेंट नहीं मिला जिससे कि उसकी ये बात साबित हो सके कि उसने इस्लाम छोड़कर हिन्दू धर्म स्वीकार कर लिया है। उसके पास से कई मजारों पर अरदास और मंदिरों में काम करने के फोटो भी मिले हैं। तिपरतोज गांव के शिव मंदिर में वो पुजारी बनकर पिछले 5 महीने से अपनी सेवा दे रहा था। मगर गांव मे शांति का माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस ने मंदिर के पुजारी को हटा दिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो जिला रामपुर के थाना स्वार के गां मसवासी कर रहने वाला है। उसका नाम सन्नवर हुसैन, पुत्र अफसर अली है। 2018 में सनव्वर ने धर्म परिवर्तन कर शिवमनाथ नाम रखा था।
Updated 17:54 IST, September 12th 2024