अपडेटेड 30 November 2025 at 18:44 IST
'मेरी चार छोटी बेटियां हैं, ख्याल रखना दीदी…', खुदकुशी से पहले BLO सर्वेश ने बनाया आखिरी वीडियो, रोते हुए कहा- मम्मी मुझे माफ कर देना
UP News : मुरादाबाद में एक बूथ लेवल अधिकारी की खुदकुशी के बाद उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी रो रहे हैं और अपने परिवार से माफी मांग रहे हैं।
- भारत
- 2 min read
Muradabad BLO Suicide : यूपी के मुरादाबाद में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) सर्वेश सिंह ने खुदकुशी कर ली। जान देने के बाद उनका एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने परिवार से माफी मांगते हुए कहते हैं कि, ‘मेरी मौत के बाद मेरे बच्चों का ख्याल रखना।’ वीडियो में सर्वेश काफी रो रहे हैं और अपने परिवार से माफी मांग रहे हैं।
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
सर्वेश सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखे सुसाइड नोट में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत सौंपे गए कार्य के भारी तनाव और वरिष्ठ अधिकारियों के दिए गए टारगेट पूरा ना कर पाने की चिंता लिखी गई है। उन्होंने कहा कि लगातार काम का दबाव और लक्ष्य पूरा न कर पाने की असुरक्षा ने उन्हें इस कदम की ओर धकेला है।
आखिरी वीडियो में क्या कहा?
वीडियो में सर्वेश रोते-रोते कहते सुनाई दे रहे हैं कि, “मेरे बच्चों का ख्याल रखना दीदी, मम्मी… मैं ऐसा नहीं करना चाहता था। पता नहीं क्या होगा। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। मेरी चार छोटी-छोटी लड़कियां हैं, मैं कहां से पूरा करूं? दीदी मुझे माफ कर देना, मम्मी मुझे माफ कर देना।' परिजनों के मुताबिक आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ से सर्वेश काफी परेशान चल रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
BLO की पत्नी का फूटा गुस्सा
मृतक की पत्नी बबली ने बताया कि उनके पति को बिना किसी ट्रेनिंग के अचानक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) बना दिया गया था। बबली ने रोते हुए कहा- 'अगर SIR फॉर्म भरवाने थे तो पहले ट्रेनिंग देनी चाहिए थी। मेरे पति स्कूल के हेडमास्टर थे, BLO नहीं। बिना ट्रेनिंग के 10-15 फॉर्म थमा दिए गए। किसी ने साथ नहीं दिया। मैं खुद रात 1-2 बजे तक उनके साथ बैठकर काम करवाती थी, फिर भी फॉर्म पूरे नहीं हो पा रहे थे। इसी दबाव में उन्होंने यह कदम उठा लिया।'
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 November 2025 at 18:44 IST