अपडेटेड 12 April 2024 at 11:25 IST

पापा की मौत पर मैंने आंसू नहीं बहाए...ईद पर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने भीड़ से कही ये बातें

उमर ने कहा कि उनके घर आए सभी लोगों के दिलों में मुख्तार अंसारी धड़क रहे हैं। उमर को इस बात का एहसास है।

Follow : Google News Icon  
Mukhtar Ansari Death
पापा की मौत पर मैंने आंसू नहीं बहाए...ईद पर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने भीड़ से कही ये बातें | Image: PTI

Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद ईद पर उसके घर सन्नाटा छाया रहा। गाजीपुर में मुख्तार के घर को 'फाटक' के नाम से जाना जाता है। ईद के मौके पर फाटक में लोगों की भीड़ जुटी। ये भीड़ इस बार जश्‍न नहीं बल्‍कि गम में शरीक होने के लिए पहुंची थी।

इस दौरान मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने लोगों को संबोधित किया। उमर ने कहा कि ‘आप लोग समझ सकते हैं कि हमारे ऊपर किस तरह की विपत्ति पड़ी हुई है। आप लोग हमारे जख्म पर मरहम लगाने के लिए आए हुए हैं, इसके लिए मैं आप सभी का अहसानमंद हूं। आप लोग हमारे खुशी और गम में शामिल रहे हैं।’

'पापा की मौत पर मैंने आंसू नहीं बहाए'

उमर ने कहा कि उनके घर आए सभी लोगों के दिलों में मुख्तार अंसारी धड़क रहे हैं। उमर को इस बात का एहसास है। उमर ने घर आए सभी लोगों को यकीन दिलाया कि वह उनके बेटे होने के हैसियत से लोगों के साथ खड़े हैं। जब भी लोगों के मान-सम्मान के हिफाजत के लिए जरूरत पड़ेगी तो वह आगे आकर रक्षा करेंगे। उमर ने कहा कि अगर उन्हें भी अगर जान देनी पड़ेगी, तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

Advertisement

उमर ने कहा कि उनके ऊपर जो बीता उसके लिए उन्होंने आंसू नहीं बहाया। उमर ने कहा कि उनके बड़े भाई अब्बास उनके घर से 20 किलोमीटर दूर गाजीपुर जेल में है। सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर था कि दो दिनों तक उनको (अब्बास) उनके परिवार के बीच में रहना था। अब्बास को रिश्तेदारों के बीच में रहना है। लेकिन, हुकूमत (प्रशासन) ने उस ऑर्डर को अपनी तरफ से ट्विस्ट (तोड़-मरोड़) किया है, जिसकी वजह से आज (ईद के दिन) अब्बास उनके बीच में मौजूद नहीं है। ऐसे में वह लोग (अंसारी परिवार) लीगल तरीका अपनाने जा रहे हैं। इस बीच, उमर ने मौजूद लोगों से अपील किया कि लोग कोई ऐसा काम न करे, जो कानून के नजरों में अपराध की श्रेणी में आए।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- 21 दिन, 25 मैच, 350 से ज्‍यादा छक्के...IPL में सब हुआ पर सुपर ओवर नहीं, कब खत्म होगा फैंस का इंतजार

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 12 April 2024 at 11:25 IST