अपडेटेड 9 July 2025 at 12:34 IST

'पति को जमकर कूटा फिर प्रेमी...',नौकरी के बाद बीवी ने बदला रंग, पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार; UP में एक और 'ज्योति मौर्य' जैसा मामला

साल 2023 में एक चर्चित मामला सामने आया था जब एक सफाई कर्मी की पत्नी ज्योति मौर्य शादी के बाद पीसीएस की तैयारी की और एसडीएम बन गईं तो उसके कुछ ही दिन बाद ज्योति ने अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। इसके बाद ऐसे कई मामले सामने आए जहां पतियों ने बहुत संघर्ष के बाद पत्नियों की सरकारी नौकरी लगवाई थी और वो अपने पतियों को छोड़कर चलीं गईं थीं।

Follow : Google News Icon  
wife-attack-on-husband-morababad
'पति को जमकर कूटा फिर प्रेमी...',नौकरी के बाद बीवी ने बदला रंग, पीड़ित ने लगाई सुरक्षा की गुहार; UP में एक और 'ज्योति मौर्य' जैसा मामला | Image: Meta - AI

Another Jyoti Maurya in UP: कभी पतियों और अपने ससुरालियों की प्रताड़ना का शिकार रहीं दुलहनें अब रौद्र रूप में हैं। हाल में हो रही घटनाओं को सुनकर कोई भी हैरत में पड़ जाएगा कि आखिर पत्नियों को हो क्या गया है? पहले समाज में ऐसी खबरें सुनने को मिलती थीं कि फलां गांव में किसी पति ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया या दूसरी शादी कर ली। किसी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दहेज हत्या के मामलों ने एक समय पत्नियों पर जोरदार जुल्म किया था। लेकिन अब हम खबरें ये सुनते हैं कि फलाने की पत्नी ने प्रेमी के लिए पति की हत्या करवा दी, या खुद ही हत्या कर दी। साल 2023 में एक चर्चित मामला सामने आया था जब एक सफाई कर्मी की पत्नी ज्योति मौर्य शादी के बाद पीसीएस की तैयारी की और एसडीएम बन गईं तो उसके कुछ ही दिन बाद ज्योति ने अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। इसके बाद ऐसे कई मामले सामने आए जहां पतियों ने बहुत संघर्ष के बाद पत्नियों की सरकारी नौकरी लगवाई थी और वो अपने पतियों को छोड़कर चलीं गईं थीं। अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में फिर ज्योति मौर्या जैसा मामला सामने आया है।


मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी से जान को खतरा बताया है। पीड़ित पति का कहना है कि उसने वर्षों तक मेहनत कर अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और उसे नर्स की नौकरी दिलवाई। पति के अनुसार, जब पत्नी नर्स बनी तो उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। उसने न केवल पति के साथ मारपीट शुरू कर दी, बल्कि अब किसी और व्यक्ति के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। पति का आरोप है कि पत्नी का उसके साथ प्रेम संबंध है और अब वह उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है। आत्मरक्षा के लिए पति ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।


पति ने पढ़ा लिखाकर बनाया नर्स और पत्नी ने छोड़ दिया पति का साथ

पति का कहना है कि उसने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) बनने तक का सफर तय करवाया, जिसमें लगभग पांच लाख रुपये खर्च हुए। लेकिन नौकरी लगते ही पत्नी का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। पति का आरोप है कि नौकरी मिलने के बाद उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहने लगी। मामला यहीं नहीं रुका पति के अनुसार, पत्नी ने उसे गुमराह करने के लिए वर्ष 2023 में उसी प्रेमी पर झूठा 376 (बलात्कार) का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया, ताकि उसकी नीयत पर शक न हो। पीड़ित पति ने यह भी दावा किया कि जब उसने इस पर आपत्ति जताई, तो पत्नी और उसके भाइयों ने उसके साथ मारपीट की। अब वह अपनी जान को खतरा महसूस कर रहा है और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहा है।


मामले ने फिर ज्योति मौर्य केस की याद दिलाई

पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पत्नी और उसके दो भाइयों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना 21 जून की बताई जा रही है। पीड़ित पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर ANM (सहायक नर्स मिडवाइफ) बनवाया, जिसमें करीब 5 लाख रुपये खर्च किए। लेकिन जैसे ही पत्नी की नौकरी लगी, वह अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। पति का आरोप है कि पत्नी ने उसे गुमराह करने के लिए 2023 में उसी प्रेमी पर झूठा बलात्कार (धारा 376) का मुकदमा दर्ज करवा दिया था। पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है और पूरे मामले की जांच जारी है। यह मामला लोगों को एक और चर्चित प्रकरण की याद दिला रहा है ज्योति मौर्या केस, जिसमें एक सफाई कर्मचारी पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर SDM (उपजिलाधिकारी) बनाया, लेकिन बाद में पत्नी ने उसका साथ छोड़ दिया। उस मामले में भी पत्नी पर एक होमगार्ड कमांडेंट से संबंध होने के आरोप लगे थे। मुरादाबाद की यह घटना भी उसी तरह एक त्याग, विश्वासघात और कानूनी लड़ाई की कहानी बनकर उभर रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Meerut Muskan News: प्रेमी के साथ मिलकर पति के टुकड़े करने वाली मुस्कान पढ़ना चाहती है LLB, जेल प्रशासन से मांगी अनुमति

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 9 July 2025 at 12:34 IST