अपडेटेड 1 March 2025 at 08:28 IST
महाकुंभ में नहीं लगा पाए डुबकी तो न हो मायूस, योगी सरकार आपके घर तक पहुंचाएगी संगम जल! की गई ये खास व्यवस्था
कई श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगाने से वंचित रह गए। ऐसे श्रद्धालुओं के श्रद्धाभाव को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने अनूठी पहल की है।
- भारत
- 2 min read

Mahakumbh Sangal Jal: 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हुए महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन हो गया। डेढ़ महीने तक चले महाकुंभ मेले में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस बीच, भारी भीड़ की वजह से कई श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगाने से वंचित रह गए। ऐसे श्रद्धालुओं के श्रद्धाभाव को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने अनूठी पहल की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कामना की कि भारत का हर सनातनी इस कुंभ का हिस्सा बने और इसका पूरा आशीर्वाद प्राप्त करे। लेकिन जो लोग किसी कारणवश आस्था के पर्व महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए उनके लिए सरकार संगम का जल भिजवाएगी। मुख्यमंत्री के आदेश पर अग्निशमन और आपात सेवा ने यह बीड़ा उठाया है।
सीएम के निर्देश पर पहुंचाया जाएगा संगम जल
सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में संगम का जल पहुंचाया जाएगा। जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार, अग्निशमन और आपात सेवा की अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा को इस संबंध में निर्देश दिए। अलग-अलग जिलों से आए फायर टेंडर के जरिये संगम का जल भेजा जाएगा, ताकि संगम के जल से श्रद्धालु अपने घरों में स्नान करके अपनी आस्था को पूरा कर सकें।
'CM योगी का विजन, जो लोग महाकुंभ में शामिल नहीं…'
इस पर जानकारी देते हुए कुंभ नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने संगम के पवित्र जल को हर जिले तक पहुंचाने की कामना की है। एडीजी पद्मजा चौहान मैडम के निर्देशों के बाद, विभिन्न जिलों से सभी अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पवित्र जल को अपने-अपने जिला मुख्यालयों तक ले जाएंगी। वहां पहुंचने पर जल के उचित वितरण को सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री का विजन है कि जो लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाए, वे भी अपने जिलों में इस पवित्र जल को प्राप्त करके इसके आध्यात्मिक महत्व का अनुभव कर सकें।'
Advertisement
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन- योगी
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन करार दिया। उन्होंने महाकुंभ की सुरक्षा का मोर्चा संभाले सुरक्षा बलों, पुलिसकर्मियों और सरकारी तंत्रों के मेहनत की सराहना की। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: 'इस्लाम कबूल कर लो अखिलेश जी', महाकुंभ पर सपा प्रमुख को BJP के विधायक ने दिया ऐसा जवाब, तिलमिलाए सपाई
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 1 March 2025 at 08:27 IST