अपडेटेड 28 February 2025 at 16:43 IST
'इस्लाम कबूल कर लो अखिलेश जी', महाकुंभ पर सपा प्रमुख को BJP के विधायक ने दिया ऐसा जवाब, तिलमिलाए सपाई
बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अखिलेश यादव को लेकर बीजेपी विधायक को कहते सुना गया कि इस्लाम स्वीकार करो कौन रोकता है।
- भारत
- 2 min read

Uttar Pradesh: महाकुंभ के समापन के बाद भी उत्तर प्रदेश में सियासत चालू है। पूरे महाकुंभ में अखिलेश यादव और उनके नेताओं के बयान विवाद खड़ा करते रहे हैं। इसी तरह सत्तापक्ष यानी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पलटवार किया जाता रहा है। हाल ही में बीजेपी के एक विधायक ने अखिलेश यादव को महाकुंभ पर ऐसा जवाब दिया है कि समाजवादी पार्टी के दूसरे नेता तिलमिला गए हैं।
प्रयागराज में 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू होकर महाकुंभ 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन तक चला। सरकार दावा करती है कि महाकुंभ-2025 में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ लिया। हालांकि अखिलेश यादव ने 27 फरवरी को भी महाकुंभ आयोजन के संचालन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की। इसी बीच बीजेपी के विधायक दीपक मिश्रा ने जवाब दिया कि अखिलेश यादव को अगर महाकुंभ अच्छा नहीं लगता है तो वो इस्लाम कबूल कर लें।
बीजेपी विधायक ने क्या बयान दिया?
बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां मंच से बीजेपी विधायक को कहते सुना गया- 'स्वीकार करो इस्लाम रोकने कौन जाता है यार। रोकता कौन है तुम्हें (अखिलेश यादव)। हम जिम्मेदार थोड़े हैं इसके। जाओ इस्लाम में।'
देवरिया जिले के बरहज विधानसभा क्षेत्र से दीपक मिश्रा ने टिप्पणी की- 'मैं ये नहीं कहता कि भारत भूमि तुम्हारी नहीं है, ये है। सबको अपने अपने धार्मिक आस्था में आजादी है। मैं ये नहीं कहता कि अखिलेश पाकिस्तान जाओ। जितना दुर्गा मिश्रा का हिंदुस्तान है, उतना ही मुलायम सिंह का है, ये मेरा मानना है। यदि तुम्हें महाकुंभ अच्छा नहीं लगता तो मैं फिर कहता हूं, इस्लाम कबूल कर लो अखिलेश जी।'
Advertisement
अखिलेश पर टिप्पणी से तिलमिलाए सपाई
बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा की टिप्पणी से समाजवादी पार्टी के लीडर तिलमिला गए हैं। सपा प्रवक्ता मनीष सिंह ने एक वीडियो संदेश में कहा- 'जिस तरह का बयान बीजेपी विधायक ने दिया है, वो निंदनीय है। बीजेपी ने सनातन धर्म को बाप की जागीर मान लिया है। सनातन धर्म हमारे लिए आस्था, श्रद्धा और संस्कृति का केंद्र है। धर्म को अपनी जागीर समझा बीजेपी को छोड़ देना चाहिए।' सपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव समाजवाद में समता और समानता की बात की है। उन्होंने हमेशा गरीबों, पिछड़ों, मुस्लिमों, शोषित और वंचितों की वकालत की है। अगर इन लोगों की वकालत करना बीजेपी के नेताओं को दर्द देता है तो हम ये दर्द बार-बार देंगे।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 28 February 2025 at 16:43 IST