Published 13:21 IST, September 28th 2024
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
UP News: शाहजहांपुर जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली इलाके में एक युवक ने कथित तौर पर 12 वर्षीय एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
UP News: शाहजहांपुर जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली इलाके में एक युवक ने कथित तौर पर 12 वर्षीय एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस. ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना कोतवाली के अंतर्गत एक कालोनी में रहने वाली 12 वर्षीय नाबालिग को पास में ही रहने वाले ऋषभ कुमार (27) ने शुक्रवार को अपने घर बुलाया।
उन्होंने कहा कि किशोरी जब आरोपी के घर पहुंची तो उसने उसे कमरे में बंद करके दुष्कर्म किया। एसपी ने बताया कि घटना के बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी, इसके बाद परिजन शुक्रवार शाम को उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
राजेश ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 /2 (दुराचार) तथा पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
Updated 13:21 IST, September 28th 2024