sb.scorecardresearch

Published 10:09 IST, September 28th 2024

जहीर के साथ रिलेशन को दुनिया से क्यों छिपा रहीं थीं सोनाक्षी? शादी के बाद किया बड़ा खुलासा

Sonakshi Sinha: काफी समय बाद सोनाक्षी सिन्हा ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने रिलेशन को प्राइवेट क्यों रखा और इस पर कभी बात क्यों नहीं की।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Sonakshi Sinha
Sonakshi Sinha | Image: IANS

Sonakshi Sinha : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने पति जहीर इकबाल संग मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। सात सालों तक अपने रिलेशनशिप को छिपा कर रखने के बाद कपल आखिरकार इसी साल 23 जून को हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे का हो गया। अब काफी समय बाद सोनाक्षी ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने रिलेशन को प्राइवेट क्यों रखा और इस पर कभी बात क्यों नहीं की।

सोनाक्षी और जहीर अब जब पति-पत्नी बन चुके हैं तो धीरे-धीरे अपने रिश्ते के बारे में बात कर रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से लोगों ने हमें प्यार दिया है उसे पाकर हम खुद हैरान हैं। शादी के बाद हमें ऑनलाइन बहुत सी चीजें पढ़ने को मिल रही थी। हालांकि, हमने एक-दूसरे पर फोकस करना जरूरी समझा।

‘भाड़ में जाए दुनिया हम तो…’

सोनाक्षी ने आगे बताया कि हम दोनों ने सात साल एक-दूसरे को डेट किया और अपने प्यार को सेलिब्रेट किया। लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं हमें उससे फर्क नहीं पड़ता। हमने कहा दुनिया भाड़ में जाए, हम तो अपना प्यार सेलिब्रेट करेंगे। शादी के बाद हमारे परिवार और दोस्तों को हमारे बीच सिर्फ प्यार ही प्यार नजर आया है।

रिलेशन को क्यों रखा प्राइवेट?

एक्ट्रेस ने अपने रिलेशन को प्राइवेट रखने के सवाल पर कहा, 'इससे काम पर से ध्यान हट जाता है और सब इसी पर बात करने लगते हैं। मुझे लगता है कि हमें अपनी प्राइवेट चीजों को प्राइवेट ही रखना चाहिए। कलाकार होने के नाते आप पहले ही लाइमलाइट में होते हैं, ऐसे में जो बातें आपके पास प्राइवेट हैं उन्हें अपने पास ही रहने देना चाहिए।'

सोनाक्षी ने बातचीत में आगे बताया कि इस फैसले के पीछे कोई बड़ी वजह नहीं थी। हम मिले, प्यार हुआ और हम बाहर जाने लगे। मुझे प्यार का एहसास पहले हुआ लेकिन जहीर को थोड़ा टाइम लगा। हालांकि जहीर को भी इस बात का एहसास होने के बाद हम रिलेशनशिप को पब्लिकली शेयर करने के लिए कंफर्टेबल हो गए।

'मुझे लगा कि ये सब नया है इसलिए…'

वहीं इस पर बात करते हुए जहीर ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि शुरुआत में 'मुझे लगा कि ये सब नया है इसलिए अच्छा लग रहा है। लेकिन बीतते समय के साथ सोनाक्षी के लिए मेरी फीलिंग्स बढ़ती चली गईं। मुझे फर्स्ट डे से पता था कि मेरे लिए वही है लेकिन बाद में एक्सेप्ट हुआ।'

कपल का मानना है कि रिलेशनशिप को प्राइवेट रखने का फैसला सही था। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे किसी तरह का बाहरी प्रेशर नहीं रहता है। बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी इंटीमेट थी। इस शादी में सिर्फ परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे। 

यह भी पढ़ें: IIFA 2024: 'आराध्या हमेशा साथ-साथ...' पैपराजी के सवाल पर ऐश्वर्या ने दिया ऐसा जवाब, कर दी बोलती बंद

Updated 10:34 IST, September 28th 2024