अपडेटेड 21 February 2025 at 14:50 IST

Mahakumbh: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में उमड़ेगा जनसैलाब, नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे अलर्ट, जानिए कैसी है तैयारी?

भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान देखते हुए स्टेशनों पर RPF की स्पेशल कमांडो फोर्स तैनात की गई है। महाकुंभ में आखिरी स्नान को लेकर क्या तैयारी पढ़ें

Follow : Google News Icon  

Mahakumbh Maha Shivratri Final Bath: महाकुंभ के अंतिम स्नान महाशिवरात्रि को लेकर यूपी सरकार और रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान हो, लेकिन किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्नान पर्व को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए अधिकारियों को खास कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान देखते हुए दीनदयाल स्टेशन पर RPF की स्पेशल कमांडो फोर्स तैनात की गई है।

इसी कड़ी में एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को सतर्क रहने और श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

RPF के स्पेशल कमांडो ने संभाली कमान

RPF की कोरस कमांडो टीम सेना से ट्रेनिग लेकर परिपूर्ण है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अब महाकुंभ को सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है। महाशिवरात्रि के स्नान के बाद कुंभ भी खत्म हो जाएगा, ऐसे में भारी संख्या में संगम पर लोगों के आने का अनुमान हैं। 26 फरवरी को कुंभ के आखिरी स्नान और महाशिवरात्रि के त्योहार को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर भी तैयारी की गई है। RPF की सुरक्षा एजेंसियों का आंकलन है कि इस प्रमुख स्नान और पर्व के पहले पंडित दीनदयाल स्टेशन पर भारी भीड़ हो सकती है जिसको लेकर RPF को सजग और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

CM योगी ने अधिकारि‍यों को द‍िए कड़े न‍िर्देश

वहीं, सीएम योगी ने कहा कि महाशिवरात्रि के दौरान यातायात, सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं, वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में अनुमानित 15 से 25 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पहले से पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध लाउडस्पीकर, अवैध टैक्सी स्टैंड और सड़क जाम की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण जारी

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार, एसीपी ट्रैफिक, स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी, जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह, आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह सहित रेलवे और सुरक्षा विभाग के अधिकारी और  कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  BREAKING: CM रेखा गुप्ता को Z Category Security के बाद सभी 6 नए मंत्रियों को भी सुरक्षा; 4 को पहले से मिली है सिक्योरिटी

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 14:40 IST