अपडेटेड 22 March 2025 at 20:00 IST

पति के टुकड़े करने वाली मुस्कान जेल में भी चाहती है साहिल का साथ... अवैध संबंध और कत्ल की खौफनाक दास्तां है सौरभ हत्याकांड

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने वाली मुस्कान को जेल में पहली रात नींद नहीं आई। जेल आने बाद मुस्कान और साहिल ने साथ रहने की मांग की थी।

Follow : Google News Icon  

Meerut Murder Case : मेरठ का सौरभ राजपूत हत्याकांड प्यार, धोखे और निर्मम हत्या की दास्तां है। अपने पति के शव को 15 टुकड़ों में काटने वाली मुस्कान रस्तोगी की क्राइम कुंडली जैसे-जैसे खुल रही है, पुलिस से लेकर हर कोई तक हैरान हो रहा है। अपने ही हमसफर को मारने के लिए मुस्कान ने एक पेशेवर अपराधी की तरह साजिश को अंजाम दिया। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद वो अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ अपनी गतिविधियों और सबूत छिपाने की कोशिश में 6 दिनों तक हिमाचल प्रदेश के कसोल में ठहरे थे।

मेरठ हत्याकांड में हर बीतते दिन के साथ नए खुलासे हो रहे है। मुस्कान के अलग-अलग किरदार सामने आ रहे हैं, साहिल के राज से पर्दाफाश हो रहा। मुस्कान और साहिल ने मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत को 4 मार्च को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतारा था। इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े करके उन्हें ड्रम में डाल दिया और फिर ड्रम में सीमेंट भरकर उसे सील कर दिया। मुस्कान और साहिल को जेल के अलग-अलग बैरक में रखा गया है, लेकिन उन्होंने जेलर से साथ रहने की मांग की है।

जेल में साथ-साथ रहने की मांग

अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने वाली मुस्कान को जेल में पहली रात नींद नहीं आई। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के मुताबिक अपने पति की हत्यारी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में भी साथ-साथ रहने की मांग पर अड़े थी। उन्होंने बताया कि जेल आने के बाद दोनों ने साथ-साथ या आसपास रहने की मांग की थी। जेलर ने उनको समझाया कि महिला और पुरष बैरक अलग-अलग होती है। जब वो पहले दिन आए थे तो खाना खाने से भी मना कर रहे थे, लेकिन बाद में समझाने के बाद खाना खा लिया था।

बैरक नंबर 12 में है मुस्कान

मुस्कान और साहिल को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेजा है। दोनों को बुधवार शाम करीब 6 बजे जेल लाया गया था। मुस्कान को महिला बैरक नंबर 12 और साहिल को पुरुष बैरक नंबर 18 में रखा गया है। जेल आने के बाद पहले दिन मुस्कान गुमसुम रही और किसी से बात नहीं की। जेल के अंदर दोनों की दिनचर्या आम बंदियों की तरह चल रही है। दोनों को पूरी सुरक्षा में अलग-अलग रखा जा रहा है।

Advertisement

नहीं मनाया पति का शोक

मु्स्कान रस्तोगी और सौरभ शुक्ला ने मिलकर सौरभ राजपूत को मार डाला। 4 मार्च को अपने पति की बेहरमी से हत्या करने के बाद कातिल मुस्कान ने शोक नहीं मनाया, ना ही उसे अपने किए पर कोई पछतावा हुआ। बल्कि वो अपने सनकी प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ हिमाचल के कसौल में रंगरलिया मनाने चली गई। साहिल और मुस्कान के चेहरे पर ना डर था ना हत्या करके आने की कोई बेचैनी। बेखौफ हत्यारों ने कसौल में जमकर होली खेली, रेव पार्टी में डांस किया और बर्फर्बारी के बीच सौरभ की हत्या का जश्न मनाया। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'मां के गुजरने का उसपर हुआ असर, CA की पढ़ाई लेकिन बचपन में...', साहिल के पिता ने सौरभ हत्याकांड पर तोड़ी चुप्पी 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 20:00 IST