अपडेटेड 22 March 2025 at 19:38 IST

EXCLUSIVE/ 'मां के गुजरने का उसपर हुआ असर, CA की पढ़ाई लेकिन बचपन में...', साहिल के पिता ने सौरभ हत्याकांड पर तोड़ी चुप्पी

साहिल के पिता ने बताया कि साहिल बचपन से ऐसी प्रवृत्ति का नहीं था। मेरे दो बेटों में साहिल सबसे छोटा है। साहिल की मुझसे कई सालों से बातचीत ही नहीं हुई है।

Follow : Google News Icon  
Meerut Murder
'मां के गुजरने का उसपर हुआ असर, CA की पढ़ाई लेकिन बचपन में...', साहिल के पिता ने सौरभ हत्याकांड पर तोड़ी चुप्पी | Image: Republic

Meerut Murder Case Accused Sahil Father Break Silence: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में अब हत्या के आरोपी साहिल शुक्ला ने पहली बार अपनी चु्प्पी तोड़ी है। रिपब्लिक भारत से बातचीत करते हुए साहिल के पिता ने बताया कि साहिल बचपन से ऐसी प्रवृत्ति का नहीं था। मेरे दो बेटों में साहिल सबसे छोटा है। साहिल की मुझसे कई सालों से बातचीत ही नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि साहिल ने नशे में ही ऐसा भयावाह कदम उठाया होगा। साहिल पर उसकी मां के गुजर जाने का भी असर पड़ा है। उसने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की थी। मुस्कान के साथ संबंधों के बारे में मुझे भी कोई जानकारी नहीं है। मीडिया में खबरें आने के बाद मुझे मुस्कान के बारे में पता चला। मेरे बेटे के पास पैसे नहीं थे। ये सब कुछ मुस्कान की वजह से ही हुआ होगा।


साहिल के पिता ने बेटे की हैवानियत के बारे में जब सुना तो वो अवाक रह गए। इसके बाद जब रिपब्लिक भारत ने उसने बात की तो उन्होंने सौरभ की हत्या के बारे में जानने के बाद कहा कि जिसने गलती की है उसे सजा मिलनी चाहिए। ऐसे में अब सरकार बेटे के साथ जो चाहे वो कार्यवाही करे। सौरभ भी किसी का बेटा था। मैं कई सालों से मेरठ नहीं आया हूं। मेरे दो बेटों में से साहिल सबसे छोटा बेटा है।  मैं मार्केटिंग का काम करता हूं। बेटा भी कोई तंत्र-मंत्र का काम नहीं करता है। गली मोहल्ले वाले और पड़ोसी भी इस बारे में बता सकते हैं।


सौरभ के पैसों पर ऐश करती थी मुस्कान, बेटी से भी नहीं था प्यार

सौरभ के दोस्त अक्षय अग्रवाल ने रिपब्लिक भारत को बताया कि जब सौरभ के घरवालों ने उसे घर से बेदखल कर दिया था तब ऐसा समय भी आया था कि कभी - कभी सौरभ की जेब में एक भी पैसा नहीं होता था तो वो हमसे कहता था कि यार बेटी की तबीयत खराब उसके लिए कुछ दवाइयां लानी है तो ऐसे समय में हम सौरभ की मदद भी किया करते थे। हां मुस्कान ने कभी अपनी बेटी के प्रति कोई रुचि या बहुत प्यार करने जैसी कोई बात कभी नहीं दिखाई थी। मुस्कान तो अपनी मौज-मस्ती में अपने रहन-सहन में मस्त रहती थी। बढ़िया कपड़े पहनना अच्छे मेकअप में रहना, बढ़िया फोन रखना। मुस्कान के ये सब शौक सौरभ के साथ रहने के बाद शुरू हुई क्योंकि अपने घर से मुस्कान ये सब चीजें अफोर्ड नहीं कर सकती थी क्योंकि मुस्कान के परिवार की इतनी हैसियत नहीं थी।


सौरभ और उसके परिवार की की छवि बिगाड़ना चाहती थी मुस्कान

सौरभ के दोस्त अक्षय ने आगे बताया, 'हमारा घर भी सौरभ के घर के ठीक सामने था। मुस्कान ने पहले ही दिन से सौरभ और उसके परिवार की छवि कुछ ऐसी बनाने की कोशिश की कि जैसे उसे सौरभ और उसके घर वाले मारते-पीटते हैं उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। वो अचानक ही बिना किसी बात के जोर-जोर से चिल्लाने लगती और अपने ही हाथों से अपने बाल नोंचने लगती थी ताकि लोगों को लगे कि सौरभ और उसके घरवाले उसे मारते-पीटते हैं। इन सब के बावजूद वो सौरभ और उसके घर वालों की छवि मोहल्ले में धूमिल करने में नाकामयाब रही क्योंकि सौरभ और उसका परिवार लंबे समय से इसी मोहल्ले में रहता है और मोहल्ले में रहने वाले सभी लोग सौरभ और उसके परिवार के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। जब सौरभ एक बेटी का पिता बन गया तो वो बहुत खुश था। उसे इस बात की बहुत खुशी थी कि वो पिता बन गया है और वो अपनी बेटी से बहुत प्यार करता था।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'सौरभ से मुस्कान लेना चाहती थी तलाक...', जिगरी दोस्त का बड़ा खुलासा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 22 March 2025 at 19:38 IST