अपडेटेड 25 November 2025 at 14:58 IST
Muskan Rastogi: नीले ड्रम वाली मुस्कान को चाहिए था 'कृष्ण' जैसा बेटा, बेटी होने पर रखा ये नाम
Blue Drum case Muskan Rashtogi: पति सौरभ की हत्या मामले में नीले ड्रम वाली मुस्कान मेरठ जेल में बंद हैं। इस बीच उसने एक बेटी को जन्म दिया। मुस्कान और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। उसने अपने प्रेमी साहिल संग मिलकर पति को मार दिया था।
- भारत
- 3 min read

Meerut murder case accused Muskan Rastogi Daughter: उत्तर प्रदेश के चर्चित सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी 'कातिल' मुस्कान रस्तोगी दूसरी बार मां बन गई हैं। जेल में बंद मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया और उसका नाम 'राधा' रखा है। उसकी तीन साल की एक बेटी पीहू भी है, जो सौरभ के माता-पिता के पास रह रही हैं।
मुस्कान मृतक सौरभ की पत्नी है। आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल संग मिलकर पति के टुकड़े-टुकड़े कर नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डालकर छिपा दिया गया। मुस्कान और साहिल दोनों जेल में हैं।
मुस्कान ने बेटी का नाम रखा ‘राधा’
जानकारी के मुताबिक शनिवार (22 नवंबर) देर रात पेट में तेज दर्द होने के बाद मुस्कान को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। रविवार को डॉक्टरों ने उसकी नॉर्मल डिलीवरी कराई। मुस्कान ने 24 नवंबर को बेटी को जन्म दिया और इसी दिन उसके मृतक पति का जन्मदिन होता है। अब मालूम चला है कि मुस्कान ने अपनी बेटी का नाम राधा रखा है।
‘कृष्ण’ जैसे बेटे की थी इच्छा
बता दें कि जब मुस्कान ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान बेटे की ख्वाहिश जताई थी। उसने कहा था कि अगर बेटा होगा तो उसका नाम कृष्ण रखेगी। जानकारी के अनुसार मुस्कान गर्भावस्था के दौरान हर रोज सुंदरकांड का पाठ करती थी और व्रत रखती थी। अब जब उसने बेटी को जन्म दिया तो मुस्कान ने उसका नाम 'राधा' रखने का फैसला लिया।
Advertisement
सौरभ के परिवार ने की DNA टेस्ट की मांग
ये बच्ची किसकी है, इसपर भी संस्पेंस बना हुआ है। नवजात के असली पिता का पता लगाने के लिए सौरभ के परिवारवालों ने DNA टेस्ट कराने की बात कही है। सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने कहा है कि परिवार तभी नवजात को अपनाएगा जब DNA जांच से यह साबित हो जाए कि बच्ची सौरभ की ही संतान है। वे जांच के नतीजों का इंतजार करेंगे और उसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे।
रिपब्लिक से बात करते हुए जेल सुपरिटेंडेंट वीरेश कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार शाम 06:50 बजे मुस्कान ने एक बेटी को जन्म दिया। बच्चे के पहले कपड़े जेल की तरफ से भेजे गए। उन्होंने बताया कि बच्ची और मां दोनी स्वस्थ है। 6 साल तक बच्ची मां के साथ जेल में रहेगी। सभी सुविधा बच्ची को जेल में मिलेगी।
Advertisement
जेल मैनुअल के मुताबिक महिला कैदी अपने बच्चे को साथ में रखना चाहती है, तो उसे 6 वर्ष तक ऐसा करने की इजाजत होती। इसी नियम के तहत मुस्कान अपनी बेटी को 6 साल तक जेल में साथ रख सकती है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 25 November 2025 at 14:58 IST